एक्सप्लोरर
पति राजीव सेन संग घूमने निकली चारू असोपा, लड़ाई-झगड़ा भूल यहां मनाएंगे रोमांटिक ट्रिप
Rajeev Sen and Charu Asopa post: राजीव सेन और चारू असोपा ने तलाक के अपने फैसले को बदल दिया है. दोनों जमकर सोशल मीडिया पर हैप्पी फैमिली फोटो शेयर कर रहे हैं.
चारू असोपा, राजीव सेन
1/8

टीवी कपल राजीव सेन (Rajeev Sen) और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) ने तलाक की खबरों के बीच अचानक पैचअप कर लिया है. कपल पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटो अपलोड कर रहा है. फिलहाल चारू ने इंस्टाग्राम पर पति राजीव से पैचअप के बाद अपनी पहली वेकेशन ट्रिप की फोटोज शेयर की हैं.
2/8

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए चारू ने लिखा- Up above the sky so high.फोटोज में चारू अपनी बेटी जियाना और राजीव के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं.
3/8

चारू ने अपने इस ट्रिप को लेकर ज्यादा डिटेल्स नहीं दी हैं लेकिन उन्होंने इसे एक वर्क ट्रिप बताया हैं. कपल घर से बाहर कहीं छुट्टी मनाने निकला है.
4/8

चारू और राजीव पिछले कुछ महीनों से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे. दोनों ने हाल में तलाक न लेने की घोषणा करके अपनी शादी को बचाने का फैसला लिया था. चारू और राजीव साल 2019 में शादी के बंधन बंधे थे.
5/8

वेकेशन ट्रिप पर निकलीं चारू काफी कूल लुक में नजर आईं. उन्होंने व्हाइट प्रिटेंड जम्प शूट पहना है. साथ में व्हाइट हैंडबैग कैरी किया.
6/8

चारू ने एयरपोर्ट पर दिलकश अदाओं भरे पोज दिए.
7/8

चारू असोपा (Charu Asopa) ने अपने पति राजीव सेन (Rajeev Sen) को माफ करके उन्हें एक मौका दिया है. फिलहाल चारू पति के कमबैक से काफी खुश हैं. इससे पहले वह अकेली बेटी की देखभाल कर रही थीं. खबर है कि टीवी का ये विवादित कपल बिग बॉस 16 में नजर आ सकता है.
8/8

हाल में दोनों ने लंबा पोस्ट लिखकर अपने पैचअप की घोषणा की थी. चारू और राजीव ने साथ मिलकर गणेश चतुर्थी मनाई थी. सोशल मीडिया पर दोनों की हैप्पी फैमिली फोटो देख काफी बवाल हुआ था. दोनों को शादी का मजाक बनाने के लिए ट्रोल भी किया गया था.
Published at : 12 Sep 2022 08:59 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























