एक्सप्लोरर
ना मांग में सिंदूर ना हाथों में चूड़ा, पति माइकल संग शादी के बाद पहली बार इस लुक में ऩजर आईं Sreejita De
Sreejita De-Micheal Blohm Pics: शादी के बाद पहली बार पति माइकल संग बिग बॉस 16 फेम श्रीजिता डे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान नई नवेली दुल्हन श्रीजिता मॉर्डन लुक में नजर आईं.
शादी के बाद पहली बार पति माइकल संग स्पॉट हुईं श्रीजिता डे
1/8

बिग बॉस 16 फेम श्रीजिता डे शादी के बाद पति माइकल संग इंडिया लौटी हैं. इस दौरान न्यूली वेड कपल को एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया.
2/8

श्रीजिता डे की मांग मे ना सिंदूर था ना ही हाथों में चूड़ा नजर आया. एक्ट्रेस बेहद सिंपल लुक में नजर आईं.
3/8

श्रीजिता डे के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने लॉन्ग ओवरकोट टाइप आउटफिट पहना था. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था और ब्लैक गॉग्ल्स लगाए हुए थे. एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप किया हुआ था और व्हाइट शूज के साथ अपना लुक कंपलीट किया था.
4/8

वहीं श्रीजिता डे के हसबैंड माइकल ने ब्लू कलर की शर्ट के साथ ब्लैक कलर की जींस पहनी थी. उन्होंने भी ब्लैक गॉग्लस लगाए थे. माइकल इस लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे.
5/8

इस दौरान पैप्स ने न्यूली वेड कपल की जमकर तस्वीरें क्लिक की जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
6/8

श्रीजिता डे ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ क्रिश्चियन वेडिंग की थी. इसकी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
7/8

श्रीजिता डे ने अपनी शादी में व्हाइट गाउन पहना था जिसमें वह किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. वहीं श्रीजिता डे के हसबैंड माइकल ब्लैक सूट में काफी डैशिंग लग रहे थे.
8/8

अपनी जर्मन शादी में श्रीजिता और माइकल ने किस भी किया था.
Published at : 07 Jul 2023 11:25 AM (IST)
और देखें























