एक्सप्लोरर
Asha Negi ने खुद को चादर में लपेट कराया फोटोशूट, कैप्शन पढ़ यूजर्स ने उड़ाया मजाक बोले- 'कपड़े पहनलो जिद नहीं करते..'
Asha Negi Latest PhotoShoot : टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी अपने नए फोटोशूट में सेमी न्यूड दिख रही हैं. बेडशीट रैप कर के एक्ट्रेस बेड पर बैठी नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को देख कर लोग मजाकिया कमेंट्स कर रहे.
टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी
1/6

एक्ट्रेस आशा नेगी ने अपनी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की. फोटो में आशा सेमी न्यूड नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को आशा ने काफी इंट्रस्टिंग कैप्शन दिया.
2/6

आशा ने इन फोटोज को शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'एक ब्रेकफास्ट बेड पर तो मैं भी डिजर्व करती हूं'. इस फोटो को देख साथ ही कैप्शन पढ़कर तमाम यूजर्स मजेदाक कमेंट करने लगे.
3/6

एक यूजर ने लिखा- तो पहले जाकर बनाओ और फिर बेड पर बैठकर खाओ आप डिजर्व कर लोगी. एक ने लिखा-मच्छर बहुत हैं कुछ ढंग का पहन लो.
4/6

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- खालो लेकिन लू जाने के बाद. तो किसी ने कहा- कपड़े पहन लो जिद नहीं करते, ब्रेकफास्ट बन रहा है.
5/6

बता दें, आशा नेगी इन दिनों अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. आशा नेगी आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ फैंस के साथ शेयर करती हैं.
6/6

आशा नेगी के जिम फोटोज और वीडियोज उनके फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. वहीं एक्ट्रेस अपने डांस वीडियोज भी खूब शेयर करती हैं.
Published at : 21 Apr 2023 09:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























