एक्सप्लोरर
Tv Story: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ से रातोंरात गायब हुए ये सितारे, जानिए क्यों शो को क्यों कहा अलविदा
Tv Story: सीरियल ‘अनुपमा’ छोटे पर्दे पर राज कर रहा है. शो को सभी किरदारों को फैंस बेशुमार प्यार करते हैं. लेकिन शो में कई ऐसे किरदार भी आए जो दमदार एंट्री लेने के बाद रातोंरात गायब हो गए.
ये स्टार हुए शो से गायब (इमेज क्रेडिट - इंस्टाग्राम)
1/6

अनेरी वाजनी – खूबसूरत एक्ट्रेस अनेरी वाजनी ने शो में अनुपमा की ननद बनकर एंट्री की थी. कई हफ्तों वो शो में नजर आई थी. लेकिन फिर अचानक मेकर्स ने उनका किरदार खत्म कर दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस ने किसी और शो के चलते इस शो को छोड़ दिया था.
2/6

पारुल चौधरी – एक्ट्रेस पारुल चौधरी भी शो में कुछ एपिसोड में नजर आई थी. उन्होंने मोना चोपड़ा का किरदार निभाया था. लेकिन कुछ ही दिन में वो भी शो से अचानक गायब हो गई.
Published at : 23 Dec 2022 07:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
स्पोर्ट्स
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन

























