एक्सप्लोरर
रील लाइफ में अंग्रेजी बोलने से डरते हैं जेठालाल, लेकिन रीयल लाइफ में BCA हैं दिलीप जोशी, हासिल किया था ये खिताब
दिलीप जोशी (फोटो - सोशल मीडिया)
1/7

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल को तो आप जानते ही हैं. जैसे ही कोई उनके सामने अंग्रेजी बोलने लगता है उनकी हालत पलती हो जाती है. और वो बगले झांकने लगते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/7

लेकिन ये बात केवल जेठालाल तक ही सीमित है क्योंकि बात हो अगर जेठालाल बनने वाले दिलीप जोशी की तो अंग्रेजी से उनका हाथ तंग नहीं बल्कि काफी अच्छा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/7

दिलीप जोशी ने स्कूल के बाद बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन की पढ़ाई की और उन्होंने इसी सब्जेक्ट डिग्री ली. यानि असल जिंदगी में जेठालाल अच्छे खास पढ़े लिखे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/7

चूंकि पढ़ाई के साथ साथ दिलीप जोशी को एक्टिंग का शौक था लिहाजा उन्होंने थियेटर भी किया और उन्हें इंडियन नेशनल थियेटर बेस्ट एक्टर का अव़ॉर्ड भी मिला है. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/7

यूं तो दिलीप जोशी को एक्टिंग करते हुए 35 साल होने वाले है लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा ही वो सीरियल था जिसने दिलीप जोशी की दुनिया बदल दी. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/7

13 साल पहले शुरू हुआ ये शो आज घर घर में लोकप्रिय हो चुका है और फेवरेट बन चुका है लेकिन उससे भी ज्यादा लोगों पर छा चुका है जेठालाल का किरदार. (फोटो – सोशल मीडिया)
7/7

आलम ये है कि उन्हें उनके रीयल नाम से कम रील नाम से ज्यादा जाना जाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 13 Mar 2022 11:10 PM (IST)
और देखें























