एक्सप्लोरर
Rana Duggabati Life Fact: जब मरते-मरते बचे थे ‘बाहुबली’ के भल्लादेव, एक्टर की दर्दनाक कहानी सुन छलक पड़ेंगे आंसू
Rana Daggubati: फिल्म ‘बाहुबली’ में भल्लादेव का रोल निभाने वाले राणा दग्गुबाती आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आज हम आपको एक्टर की लाइफ को किस्सा बताने जा रहे हैं जब वो मौत के मुंह से वापस लौटे थे.
राणा दुग्गबाती ने बताया अपनी बीमारी का किस्सा
1/6

यूं तो राणा ने अपने अभी तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन 'बाहुबली' में भल्लालदेव का किरदार निभाकर एक्टर ने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. राणा की प्रोफेशनल लाइफ से तो सभी वाकिफ है लेकिन आज हम आपको उनकी लाइफ के एक दर्दनाक पहलू से रूबरू करवाने जा रहे हैं.
2/6

दरअसल राणा दुग्गबाती की लाइफ में एक पल ऐसा आया था. जब उन्हें उनकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी और डॉक्टरों ने उनकी जान को खतरा बता दिया था. खराब हो गई थी और उनकी जान तक पर खतरा बन आया था.
Published at : 23 May 2023 03:44 PM (IST)
और देखें























