एक्सप्लोरर
200 करोड़ की फिल्म देकर छा गईं कल्याणी प्रियदर्शन, खूबसूरती में भी नहीं किसी से कम, देखें 10 फोटोज
Stunning Kalyani Looks: कल्याणी प्रियदर्शन का नाम आज की नई पीढ़ी की सबसे स्टाइलिश और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में लिया जाता है. उनकी खूबसूरती और फैशन का जादू हर लुक में साफ झलकता है.
कल्याणी प्रियदर्शन इन दिनों अपनी फिल्म 'लोका चैप्टर 1' को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस खूबसूरती में भी किसी से कम नहीं हैं. उनका फैशन सेंस काफा अच्छा और यूनिक है.
1/10

कल्याणी गहरे नीले रंग के भारी एम्ब्रॉयडरी वाले वेलवेट सूट में खूब जच रही हैं. ब्लैक हील्स, सिल्वर ज्वेलरी और सिंपल मेकअप उनके ट्रेडिशनल लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहे हैं.
2/10

कल्याणी का ये लुक बेहद ड्रीमी है. उन्होंने हल्के पेस्टल शेड का हैवी एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा पहना है. खुले बाल, मिनिमल मेकअप और पर्ल नेकलेस उनके पूरे आउटफिट को एलीगेंट और प्रिंसेस-लाइक टच दे रहे हैं.
3/10

कल्याणी ने इस लुक में हरे रंग की सिल्क साड़ी पहनी है जिस पर हल्के फ्लोरल मोटिफ बने हैं. गोल्ड ज्वेलरी, झुमके और छोटी बिंदी उनके लुक को रिच और एलिगेंट टच दे रहे हैं.
4/10

कल्याणी का ये लुक स्टाइलिश और मॉडर्न है. उन्होंने बेज मिडी ड्रेस पहनी है जिसे ब्राउन हील्स, ब्लैक मिनी बैग और सनग्लासेस के साथ पेयर किया है. मिनिमल एक्सेसरीज और नैचुरल स्टाइल इस लुक को चिक और एलिगेंट बना रहे हैं.
5/10

इस लुक में कल्याणी ने मॉडर्न ट्रेडिशनल पिंक ड्रेप-स्टाइल स्कर्ट और एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज़ पहना है, जिसे पिंक डुपट्टे के साथ पेयर किया है. मिनिमल ज्वेलरी और खुले बाल इस लुक को स्टाइलिश और फेस्टिव वाइब दे रहे हैं.
6/10

कल्याणी का ये लुक बहुत ही ग्लैमरस और रॉयल है. उन्होंने सिल्वर-गोल्डन टोन वाला हैवी एम्ब्रॉयडर्ड ऑफ-शोल्डर लहंगा सेट पहना है. स्टेटमेंट ईयररिंग्स और खुले बाल इस पूरे आउटफिट को और भी शाइनी और पार्टी-रेडी बना रहे हैं.
7/10

इस लुक मे कल्याणी ने पूरी तरह से ट्रेडिशनल और रॉयल फील दिया है. उन्होंने गहरे गुलाबी रंग की रिच सिल्क साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने खूबसूरत एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है. मिनिमल ज्वेलरी, हल्का मेकअप और खुले बाल इस लुक को और भी एलिगेंट और ग्रेसफुल बना रहे हैं.
8/10

सिल्वर एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लैक पैंटसूट में एक्ट्रेस का बॉसी लुक नजर आ रहा है. खुले बाल और मिनिमल मेकअप उनके पूरे लुक को स्टाइलिश और बॉस-लेडी वाइब्स दे रहे हैं.
9/10

कल्याणी का ये लुक बहुत ही फ्रेश और एलिगेंट है. उन्होंने ऑफ-व्हाइट बेस पर कलरफुल फ्लोरल प्रिंट वाला अनारकली सूट पहना है, जिसे पिंक दुपट्टे के साथ मैच किया है. हल्की ज्वेलरी और नैचुरल मेकअप इस ट्रेडिशनल लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहे हैं.
10/10

कल्याणी प्रियदर्शन का ये लुक बहुत ही संपल है. उन्होंने ऑफ-व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है जिस पर एनिमल डिजाइन बने हैं. हल्का मेकअप, खुले बाल, छोटी बिंदी और सिंपल ज्वेलरी उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना रही है. कुल मिलाकर यह लुक नैचुरल और बेहद खूबसूरत है.
Published at : 10 Sep 2025 09:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट

























