एक्सप्लोरर
AA26xA6 OTT Deal: कमाना कोई अल्लू अर्जुन और एटली से सीखे, फिल्म अभी बन रही और कमा लिए 300 करोड़
AA22xA6 Cracked Mega Deal : एटली की बिग बजट फिल्म रिलीज के पहले ही हर जगह छा चुकी है क्योंकि फिल्म रिलीज के पहले ही मेकर्स ने इसका आधा बजट वसूल लिया है. जानें डिटेल्स.
अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के बाद एक बाद फिर थिएटर्स में गरजने के लिए तैयार हैं. अभिनेता पॉपुलर फिल्ममेकर एटली के साथ AA26xA6 की तैयारी में जुट गए हैं. इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही अपना आधा बजट निकाल लिया है. यहां है पूरी जानकारी.
1/7

अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म AA26xA6 का इन दिनों दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. सभी को इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म को काफी बड़े बजट के साथ भी बनाया जा रहा है.
2/7

इन दिनों फिल्म की शूटिंग अबू धाबी में चल रहे हैं. मेकर्स ने भी इस एक्शन फिल्म में भर-भर के अपना पैसा लगाया है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प है कि एटली और अल्लू अर्जुन की जोड़ी क्या कमाल करती है.
3/7

आपको बता दें, इस फिल्म को एटली 600 करोड़ के बजट से बना रहे हैं. लेकिन रिलीज के पहले ही फिल्म ने अपने बजट का आधा आंकड़ा वसूल कर लिया है.
4/7

ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में फिल्ममेकर एटली और अल्लू अर्जुन की मुलाकात नेटफ्लिक्स इंडिया के एग्जीक्यूटिव से हुई. इस दौरान दोनों ने फिल्म के ओटीटी राइट्स की डील फाइनल की है.
5/7

फिल्म की कुल लागत 600 करोड़ रुपए है. मेकर्स ने इसके ओटीटी राइट्स तकरीबन 300 करोड़ रुपए में बेचकर बजट का आधा पैसा निकाल लिया है.
6/7

ऐसा माना जा रहा है कि पुष्पा से अल्लू अर्जुन ने जो ग्लोबल फेम कमाया है वही इस बड़ी डील को क्रैक करने में मददगार साबित हुई है.
7/7

साउथ के पॉपुलर फिल्ममेकर एटली अपनी इस फिल्म को बड़े लेवल पर बनाने की पूरी कोशिश में जुट गए हैं.फिल्म में अल्लू अर्जुन की अलावा दीपिका पादुकोण,रश्मिका मंदना,मृणाल ठाकुर और जाह्नवी कपूर के जैसे बड़े स्टार्स भी नजर आने वाले हैं.
Published at : 19 Sep 2025 09:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























