एक्सप्लोरर
Rajiv Kapoor Death: कांपते हाथों में मटकी लिए रणधीर कपूर ने किया छोटे भाई का अंतिम संस्कार, देखने वालों की आंखें भर आईं
1/18

राजीव कपूर की भतीजी करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर भी वहां पहुंचीं. करीना बस कुछ ही दिनों में दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. ऐसे में उनके परिवार पर ऐसा दुख टूट पड़ा कि उसका गम सबके चेहरे पर नज़र आ रहा था.
2/18

Rajiv Kapoor Death: राज कपूर के छोटे बेटे राजीव कपूर का हार्ट अटैक से मंगलवार को निधन हो गया. पहले ऋषि कूपर और अब राजीव कपूर... दो छोटे भाइयों की मौत के बाद बड़े भाई की क्या हालत होती है ये आप रणधीर कपूर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. कल रणधीर कपूर की हालत ऐसी थी कि वो खुद से चल भी नहीं पा रहे थे. आंखों में आंसू और हाथ में मटकी लिए जब वो छोटे भाई के अंतिम संस्कार के लिए निकले तो देखने वालों की आंखें भी भर आईं.
3/18

रणधीर कपूर ने ही छोटे भाई के अंतिम संस्कार की सभी रिवाज को निभाया. वो एंबुलेंस के साथ मटकी लेकर भी जाते दिखे.
4/18

(PHOTOS- MANAV MANGALANI)
5/18

आपको बता दें कि राज कपूर के तीन बेटों में राजीव कपूर सबसे छोटे थे. उनसे बड़े ऋषि कपूर का निधन भी पिछले साल हो गया था. अब दो भाइयों के मौत का गम रणधीर कपूर की आंखों में कल नज़र आ रहा था.
6/18

आपको बता दें कि 58 वर्षीय राजीव कपूर की मौत मंगलवार को दोपहर को हार्ट अटैक आने के बाद हो गयी थी. चेम्बूर इलाके के इनलेक्स अस्पताल में भर्ती करने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
7/18

मशहूर Rk Studio के मैनेजर राजीव कपूर का अंतिम दर्शन करने पहुंचे. इनकी उम्र करीब 94 साल है.
8/18

अंतिम संस्कार के दौरान रणबीर कपूर सहित करीब 4-5 लोग उन्हें संभालते दिखे.
9/18

अभिनेता रजा मुराद भी कपूर फैमिली को सांत्वना देने पहुंचे.
10/18

निधन के बाद दोपहर तक उनका पार्थिव शरीर घर पर अंतिम संस्कार के लिए रखा गया. शाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
11/18

कल शाम तकरीबन 6.45 बजे राजीव कपूर के शव को अंतिम संस्कार के लिए 'देवनार कॉटेज' से चेम्बूर स्थित शवदाह गृह लाया गया. इस मौके पर रणबीर कपूर ने एम्बुलेंस से लाये गये अपने चाचा राजीव कपूर के शव को कंधा दिया और उन्हें शवदाह गृह के अंदर तक पहुंचाया. रणबीर के परिवार के दो और सदस्यों - आदर जैन और अरमान जैन ने भी अपने चाचा को कंधा दिया.
12/18

13/18

राजीव कपूर का अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचनेवाले में नीतू सिंह, करिश्मा कपूर व उनकी मां बबीता, आलिया भट्ट, रजा मुराद, आशुतोष गोवारिकर, सोनाली बेंद्रे, नील नितिन मुकेश, अनिल अम्बानी, चंकी पांडे, प्रेम चोपड़ा जैसी कई हस्तियों का शुमार रहा है.
14/18

राजीव कपूर के पार्थिव शरीर को कंधा देने वालों में सबसे आगे रणबीर कपूर और आदर जैन थे. उसके बाद कुछ करीबी लोगों ने भी उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया.
15/18

ये तस्वीरें उसी वक्त की हैं जब राजीव कपूर के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था. रणधीर कपूर को उस वक्त दूसरों के सहारें की जरुरत पड़ रही थी.
16/18

राजीव कपूर के निधन की खबर सुनते ही कई सितारे उनके घर पहुंचे. अभिनेता शाहरुख खान भी तुरंत वहां पहुंचे.
17/18

कपूर परिवार को सांत्वना देने के लिए शाहरुख खान भी शाम 5.00 बजे के आसपास 'देवनार कॉटेज' पहुंचे. एम्बुलेंस से राजीव कपूर के शव को ले जाने तक शाहरुख खान वहीं मौजूद थे और शव को ले जाते वक्त वो एम्बुलेंस तक चलकर आये और उन्हें अंतिम विदाई दी.
18/18

रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी तुरंत उनके घर पहुंचीं. निधन की खबर सुनकर आलिया मालदीव से कल ही वापस आईं और राजीव कपूर के घर पहुंचीं.
Published at :
और देखें























