एक्सप्लोरर
90 के सुपरहिट शोज को करते है मिस तो इन ओटीटी पर देख याद करें पुराने दिन
90s Hit Shows On OTT: डेली सोप हो या वीकेंड वाले शोज दर्शकों का टीवी से काफी गहरा नाता रहा है. कई दशकों से टीवी दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. टीवी ने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक शोज दिए हैं.
इन शोज को 90 के दशक के लोग आज भी मिस करते हैं. लेकिन अब ओटीटी पर ये शोज मौजूद हैं जिन्हें फिर से देख आप अपने पुराने दिन याद करते सकते हैं.
1/7

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 'शक्तिमान'' का है. शक्तिमान पहला सुपरहीरो शो था जिसे बच्चों के साथ ही बड़े भी बड़े शौक से देखते थे. इस शो के अब आप दोबारा प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
2/7

'ऑफिस-ऑफिस' भी काफी पॉपुलर और हिट शोज में से एक था. ये एक कॉमेडी शो था जिसे काफी पसंद किया जाता है. इस शो को अब सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.
Published at : 30 Apr 2024 05:52 PM (IST)
Tags :
90s Hit Shows On OTTऔर देखें























