एक्सप्लोरर
प्रधान जी से लेकर सचिव जी तक, जानें ‘पंचायत-3’ के लिए किसे कितनी मिली फीस
Panchayat 3 Cast Salary: जीतेंद्र कुमार या नीना गुप्ता, कौन है सबसे महंगा एक्टर, सचिव जी या प्रधान जी, किसे मिले ज्यादा पैसे? पंचायत 3 के रिलीज़ से पहले जानिए एक्टर्स की फीस.
'पंचायत 3' का ट्रेलर जब से आया है लोगों में सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. इसके एक्टर्स की चर्चा भी खूब हो रही है.
1/7

‘पंचायत-3’ वेब सीरीज बहुत ही फेमस सीरीज है, फैंस इसका बेसब्री से इतजार कर रहे हैं. इसे 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. वेब सीरीज पंचायत-3 के रिलीज से पहले जानिए इसकी स्टारकास्ट को कितनी फीस मिल रही है.
2/7

रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) इस सीरीज में रघुबीर यादव प्रधान जी उर्फ मंजू देवी के पति का रोल निभाते हैं. उन्हें इस बार इस रोल के लिए 40 हजार रुपये प्रति एपिसोड दिए गए हैं.
Published at : 22 May 2024 06:01 PM (IST)
Tags :
Panchayat 3और देखें

























