एक्सप्लोरर
'मंडला मर्डर्स' की 'रुक्मिणी देवी' हैं बेशुमार दौलत की मालकिन, कभी थीं ट्रेंड स्विमर आज ओटीटी पर मचा रही धमाल
Mandala Murders: हालिया रिलीज वेब सीरीज मंडला मर्डर्स में श्रिया पिलगांवकर रुक्मिणी देवी के किरदार में काफी तारीफें बटोर रही हैं. जानिए कौन हैं ये एक्ट्रेस और कितनी है इनकी नेटवर्थ?
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज मंडला मर्डर्स सुर्खियों में है. इस सीरीज में वाणी कपूर, सुरवीन चावला के अलावा श्रिया पिलगांवकर को भी अहम भूमिका निभाते देखा जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपने कमाल के परफॉर्मेंस से सभी के होश उड़ा दिए हैं. जानिए कौन हैं मंडला मर्डर्स की रुक्मिणी देवी?
1/8

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' ट्रेंड कर रही है. मर्डर और मिस्ट्री से भरी इस वेब सीरीज को ऑडियंस से बहुत प्यार मिल रहा है. इसके साथ ही इस सीरीज की एक कलाकार भी सुर्खियों में बनी हुई हैं.
2/8

वो कलाकार हैं श्रिया पिलगांवकर. इस वेब सीरीज में उन्हें रुक्मिणी देवी के रोल में देखा जा रहा है. सीरीज में उनकी स्क्रीन टाइम कम ही रही लेकिन आपके छोटे से किरदार में उन्होंने लाइमलाइट अपने नाम कर ली है. आइए जानते हैं कौन हैं ये हसीना.
3/8

श्रिया पिलगांवकर के माता–पिता भी अपने समय के बड़े एक्ट्रेस रह चुके हैं. एक्ट्रेस का जन्म मुंबई में हुआ और वो बॉलीवुड एक्टर सचिन पिलगांवकर और अदाकारा सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं. उनके पेरेंट्स भी अपनी बेटी की परफॉर्मेंस से बेहद खुश हैं.
4/8

36 वर्षीय श्रिया पिलगांवकर पॉपुलर एक्ट्रेस बन गईं है. लेकिन पहले वो ट्रेंड स्विमर थी और कुछ समय तक उनके दिमाग में जापानी ट्रांसलेटर बनने के ख्वाब थे. इसके लिए उन्होंने जापानी भाषा भी सीखी है.
5/8

पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद फिल्ममेकिंग और एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया. 2016 में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा.
6/8

लेकिन इसके पहले महज 5 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'तू तू मैं मैं' में नजर आई थी. इसके बाद उन्होंने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में एकुलती एक से डेब्यू किया. बाद में उन्होंने कई थिएटर शोज भी किए.
7/8

अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद उन्हें 'भांगड़ा पा ले', 'द गोन गेम' और 'क्रैकडाऊन' जैसी फिल्मों में देखा गया. वेब सीरीज 'मिर्जापुर' और 'गिल्टी माइंड्स' में काम कर उन्होंने अपनी पहचान बनाई. अब वो ओटीटी की दुनिया में एक चर्चित नाम बन चुकी हैं.
8/8

अदाकारा फिल्म प्रोडक्शन और डायरेक्शन में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. मराठी बायोडॉटकॉम की खबर के अनुसार श्रिया अपने एक प्रोजेक्ट के लिए 10–12 लाख रुपए चार्ज करती हैं. 2021 में उनकी नेटवर्थ 10–12 करोड़ रुपए थी.
Published at : 30 Jul 2025 12:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























