एक्सप्लोरर
हॉरर के साथ कॉमेडी की भी चाहिए डोज, इस साउथ फिल्म को फौरन वॉच लिस्ट में करें शामिल, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं अवेलेबल
Horror Comedy OTT: वीकेंड पर एंटरटेनमेंट के लिए साउथ की एक शानदार फिल्म परफेक्ट चॉइस हो सकती है. इसकी रोमांचक कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से अवेलेबल है.
अगर आप इस वीकेंड पर हंसी और डर दोनों का मज़ा लेना चाहते हैं, तो साउथ की नई फिल्म बकासुर रेस्टोरेंट आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है. यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का ऐसा अनोखा तड़का पेश करती है, जो दर्शकों को एक साथ डराता भी है और हंसाता भी है. कहानी, सस्पेंस और क्लाइमेक्स के चलते यह फिल्म ओटीटी पर तेजी से पॉपुलर हो रही है.
1/6

अगर आप हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं, लेकिन साथ ही चाहते हैं कि उनमें हंसी-मजाक और मनोरंजन का तड़का भी हो, तो आपके लिए साउथ की एक बेहतरीन फिल्म का मेंशन जरूरी है.
2/6

दरअसल, जब भी हॉरर और सस्पेंस फिल्मों की बात होती है, तो साउथ सिनेमा का नाम हमेशा सबसे आगे आता है. यहां ऐसी-ऐसी कहानियां बनाई जाती हैं, जिनके सामने बॉलीवुड की कई फिल्में फीकी पड़ जाती हैं.
3/6

यानी अगर आप इस वीकेंड पर कुछ अलग और रोमांचक देखना चाहते हैं, तो बकासुर रेस्टोरेंट आपकी वॉच लिस्ट में ज़रूर शामिल होनी चाहिए.
4/6

फिल्म की कहानी दोस्तों के एक ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमती है. ये दोस्त अपना रेस्टोरेंट खोलने का सपना देखते हैं, लेकिन पैसों की कमी उन्हें रोक देती है. ऐसे में उनमें से एक दोस्त अपने कुछ साथियों को लेकर एक भूतिया जगह पर वीडियो शूट करने निकल पड़ता है, ताकि उससे कमाई करके रेस्टोरेंट शुरू किया जा सके. लेकिन वहां उन्हें एक तांत्रिक बुक मिल जाती है, जिसे गलती से खोलने पर एक खतरनाक आत्मा बकासुर जाग उठता है.
5/6

फिल्म में हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी भी जोरदार ढंग से पेश की गई है. दोस्तों की आपसी बातचीत और उनके मजेदार डायलॉग्स दर्शकों को खूब हंसाते हैं. वहीं, जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, सस्पेंस और डरावने मोड़ आपको कुर्सी से बांधे रखते हैं. फिल्म का क्लाइमेक्स तो इतना चौंकाने वाला है कि अंत तक दर्शक हैरान रह जाते हैं.
6/6

बकासुर रेस्टोरेंट में प्रवीन और जय कृष्ण जैसे कलाकारों ने शानदार एक्टिंग किया है, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी एस.जे. शिवा ने संभाली है. यह फिल्म इस समय अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है और हॉरर व कॉमेडी पसंद करने वालों के लिए यह परफेक्ट वीकेंड वॉच है.
Published at : 18 Sep 2025 03:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























