एक्सप्लोरर
कभी सैफ-करीना के वेडिंग रिसेप्शन में किचन हेल्प का किया था काम, अब ओटीटी पर 'पंचायत' के 'दामाद जी' बनकर छाया हुआ है ये एक्टर
बहुमुखी प्रतिभा के धनी इस एक्टर ने एक वेटर से लेकर एक अभिनेता तक की जर्नी तय की है. पंचायत के फुलेरा गांव के इस दामाद की एक्टिंग की हर कोई खूब तारीफ करता है.
हर साल औसतन हजारों लोग एक्टर बनने का सपना आंखों में संजोए मायानगरी मुंबई आते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को बिग ब्रेक मिल पाता है. आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताएंगें जिन्होंने कई साल संघर्ष किया और अब ओटीटी पर उन्हें पहचान मिल गई है.
1/8

'गज्जब बेज्जती है यार'! याद है पंचायत में ये डायलॉग कौन कहता थी? हां, आपने सही समझा. आज हम बात कर रहे हैं गणेश (मजाक में फुलेरा का दूल्हा कहा जाने वाला) का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ खान की. पंचायत के सीज़न 1 में सबसे ज्यादा नफरत किये जाने वाले किरदार से लेकर सीज़न 3 में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले किरदार तक, उन्होंने सभी पंचायत प्रेमियों के दिलों में जगह बना ली है. लेकिन क्या आप उनके संघर्षों से वाकिफ हैं?
2/8

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान आसिफ खान ने एक्टर बनने के अपने संघर्षों का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि सपनों के शहर में खुद को बनाए रखना आसान नहीं था. उनके पिता का निधन हो गया था और फिर वे अपना खर्चा चलाने के लिए छोटे-मोटे काम करने लगे थे. हालांकि, 2010 में, उन्होंने अपनी मां को उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने की इजाजत देने के लिए मना लिया था.
Published at : 08 Jun 2024 09:28 AM (IST)
और देखें























