एक्सप्लोरर
Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: विक्की कौशल-कैटरीना ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के ये स्टार्स भी बिना फिल्मों में साथ काम किए ही बन गए हमसफर, जानें लिस्ट
विक्की कैटरीना-दिलीप कुमार-सायरा बानो, मलाइका-अरबाज (फाइल फोटो)
1/5

Vicky Kuashal Katrina Kaif Wedding:इस वक्त बी टाउन की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी शादी को लेकर छाए हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि इस शादी को लेकर लवबर्ड्स ने अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. हालांकि हैरानी इस बात की है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने कोई फिल्म साथ में नहीं की हैं, ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि दोनों लवबर्ड्स की स्टोरी कैसी शुरु हुई, खैर ये तो विक्की और कैट खुद ही बता सकते हैं. लेकिन आपको बता दें ये कोई पहली दफा नहीं है जब रील लाइफ पार्टनर नहीं, सीधे रियल लाइफ पार्टनर बने ये सेलेब्स-
2/5

दिलीप कुमार-सायरा बानो: बॉलीवुड के लिजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार और सायरा बानों ने 11 अक्टूबर 1966 में शादी की थी. दिलीप से 21 साल छोटी सायरा बानों को दिलीप कुमार उनके सालगिरह पर पहली बार मिले थे. इसके कुछ दिन बाद ही एक्टर ने शादी का प्रस्ताव रख दिया था.
3/5

मलाइका अरोड़ा-अरबाज: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की पहली मुलाकात एक कॉफी एड शूट के दौरान हुई थी. यहां से पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर बाद में प्यार. हालांकि शादी के करीब 19 साल बाद दोनों का 2017 में तलाक हो गया था.
4/5

सैफ अली खान-अमृता सिंह: साल 1991 में सैफ अली खान ने अपने से करीब 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता से शादी की थी. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात फिल्म बेखुदी के सेट पर हुई थी. जो कि सैफ की पहली फिल्म थी. हालांकि उनके अनप्रोफेशनल रवैये के चलते उन्हें निकाल दिया गया था. वही 2004 में इस कपल की राहें अलग हो गई. सैफ अब करीना कपूर खान के साथ शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं.
5/5

राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना ने 1971 में अपने से करीब 15 साल छोटी उम्र की डिंपल कपाड़िया से शादी की थी. दोनों शादी के सालों बाद 1978 की फिल्म जय जय शिव शंकर में साथ नजर आए थे.
Published at : 06 Dec 2021 05:15 PM (IST)
और देखें























