एक्सप्लोरर
डान्सिंग नहीं बल्कि इस चीज़ के लिए Nora Fatehi आई हैं भारत, जल्द सपना पूरा होने की है पूरी उम्मीद
1/6

कहते हैं बॉलीवुड सपनों की नगरी है जहां हर साल सैंकड़ों युवा आंखों में कुछ बनने और नाम कमाने का सपना लेकर आते हैं. ऐसा ही एक सपना नोरा फतेही की आंखों में भी पला और उन्होंने भी इसे साकार करने के लिए भारत की सिनेमा इंडस्ट्री को चुना. (Source - Instagram)
2/6

कई सालों पहले भारत आई नोरा फतेही ने कई सालों तक मेहनत, बीच में वो अटकी, टूटीं लेकिन हार नहीं मानी और आज देखिए वो किसी मुकाम पर हैं. आज उन्हें इंडस्ट्री की टॉप डांसर्स में शामिल किया जाता है. और इस मुकाम को पाकर नोरा काफी खुश हैं.(Source - Instagram)
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























