एक्सप्लोरर
दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर Nora Fatehi, इस बार तो वाकई सीने से निकाल लिया दिल
1/7

बनारसी सिल्क की साडी में नोरा ने मैचिंग ट्रेडिशनल ज्वैलरी कैरी की थी. और बेहद सिंपल लुक में वो काफी खूबसूरत लग रही थीं.
2/7

आज नोरा दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उतरीं. तो यूं लगा मानो अप्सरा ज़मीन पर उतर आई हो.
3/7

वहीं नोरा के अलावा दिव्या खोसला कुमार इस मौके पर मल्टीकलर लहंगे में स्पॉट हुईं
4/7

इस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर हसीनाओं मे अपने स्टाइल का जादू चलाया तो वहीं बॉलीवुड के अभिनेताओं का जलवा भी कुछ कम नहीं था.
5/7

इलायची कलर की साड़ी में उन्होंने कहर ढा दिया है. नोरा की खूबसूरती साड़ी ने बढ़ा दी या फिर नोरा के पहनने से ये साड़ी खूबसूरत हो गई. ये तो हम नहीं जानते. लेकिन ये तस्वीरें आपकी नींदे उड़ा देंगी येे हम जरुर जानते हैं.
6/7

लेकिन अगर किसी ने सीने से दिल निकाल लिया तो वो थीं नो फतेही. जिनके स्टाइल का जादू यूं तो हमेशा ही चलता है लेकिन इस बार तो उन्होंने ने वाकई मार डाला.
7/7

शनिवार रात को मुंबई में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ जिसमें इंडस्ट्री के सितारे ज़मीन पर उतरे और लोगों को दिलों में बस गए.
Published at :
और देखें























