एक्सप्लोरर
तू खींच मेरी फ़ोटो: फ़ोटो खिंचवाएं या Mask लगाएं- Kangana Ranaut को Mask नहीं पहनना पड़ गया भारी
1/7

दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा बुरा हाल है वहीं मुंबई में भी कोरोना महामारी से हाहाकार मचा है. काफी बॉलीवुड सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में हैं ऐसे में कंगना का लापरवाही भरा रवैया किसी को रास नहीं आ रहा है.
2/7

कंगना रनौत आज सोमवार की सुबह डबिंग स्टूडियों के बाहर स्पॉट हुई थीं जहां वो बिना मास्क लगाए हुए नज़र आई थीं इसी कारण आज दिन भर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई दिखीं.
3/7

सिर्फ सेलेब्स ही नहीं बल्कि अन्य यूज़र्स भी कंगना के मास्क न लगाने पर उन्हें जी भर भर कर कोस रहे हैं. और वाकई इस बार कंगना घेरती हुई नहीं बल्कि घिरती हुईं नज़र आ रही हैं.
4/7

वहीं सिर्फ किश्वर ही नहीं बल्कि उनके पति सुयश ने भी कमेंट करते हुए लिखा - दुनिया को तो ज्ञान सबसे पहले दिया जाता है. लेकिन मूर्खता चरम पर है.
5/7

उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की बिना मास्क वाली तस्वीरों और वीडियोज़ पर कमेंट किए जा रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने तो सवाल ही पूछ लिया है - उन्होंने कहा है कि कंगना कभी भी मास्क नहीं लगाती हैं और न ही मास्क कभी उनके हाथों में दिखता है. कैसे.
6/7

एक्ट्रेस कंगना रनौत यानि कि पंगा क्वीन जिनके नाम हर दिन कोई न कोई विवाद रहता ही है. वहीं एक बार फिर वो चर्चाओं में आ गई हैं लेकिन इस बार हुआ ये है कि उन्होंने किसी को नहीं घेरा बल्कि सबने मिलकर कंगना को घेर लिया है वो भी काफी सीरीयस मुद्दे पर.
7/7

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कंगना कार में निकलने से लेकर बैठने तक एक बार भी मास्क लगाए हुए नज़र नहीं आ रही हैं. और न ही उनके हाथों में कोई मास्क है.
Published at :
और देखें
Advertisement
Advertisement

























