एक्सप्लोरर
Rashmi Desai के लिए आसान नहीं था Nandish Sandhu से डिवोर्स, झेली कई परेशानियां, अब खुलकर की इस पर बात
1/7

साल 2014 में आलम ये था कि दोनों ने अलग रहने का फैसला किया और 2015 में इन्होंने डिवोर्स भी फाइल कर दिया था. लेकिन ये सब रश्मि देसाई के लिए आसान नहीं था. उस वक्त जो रश्मि ने झेला, महसूस किया उसके बारे में सालों बाद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी है. (Photo Credit - Instagram)
2/7

उतरन की तप्पू बनकर घर घर में छाने वालीं रश्मि देसाई(Rashmi Desai) ने अपने को एक्टर नंदिश संधू संग साल 2012 में शादी कर ली थी. ये एक लव मैरिज थी. शादी के बाद कुछ साल ठीक गुज़रे लेकिन काफी जल्दी ही दोनों में अनबन की ख़बरें आने लगी थी. (Photo Credit - Instagram)
Published at :
और देखें

























