एक्सप्लोरर
तैमूर डॉल को देखकर कैसा था Kareena kapoor और Saif Ali Khan का रिएक्शन? उठाया था ये कदम
सैफ अी खान और करीना कपूर बेटे तैमूर के साथ(फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

तैमूर इंडस्ट्री के उन स्टार किड्स में से एक हैं जो जन्म से ही पॉपुलर हैं और अब जैसे जैसे वो बड़े होते जा रहे हैं वैसे वैसे उनकी पॉपुलैरिटी भी बढ़ती जा रही है. तैमूर अभी केवल 5 साल के हैं लेकिन पटौदी खानदान के इस चश्मो चिराग की पॉपुलैरिटी का आलम देखिए कि कुछ समय पहले उनके नाम से एक डॉल भी मार्केट में आ चुकी है. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6

इस डॉल का नाम भी तैमूर के नाम पर ही रखा गया - तैमूर डॉल. ये पहला मौका था जब किसी स्टार किड जो केवल 4 साल का हो उसे इस तरह से प्यार मिल रहा हो. लेकिन ये सैफ और करीना दोनों के लिए थोड़ी चिंताजनक बात भी थी क्योंकि उस वक्त तैमूर काफी छोटे थे और उनकी इस तरह पॉपुलैरिटी को देखते हुए करीना सैफ का चिंतित होना लाजिमी भी था. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/6

जब करीना ने तैमूर डॉल के बारे में सुना था तो उन्हें समझ नहीं आया था कि वो इस बारे में क्या करें क्या कहें. एक इंटरव्यू में करीना ने खुद इस बात का जिक्र किया था कि जब उन्हें तैमूर डॉल के बारे में सुना तो वो सैफ के पास गई और इसके बारे में बात की थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/6

तब सैफ और करीना दोनों ने ही मिलकर ये तय किया था कि अगर ऐसा कुछ हो रहा है और उससे उन्हें कुछ नुकसान नहीं है तो वो इस पर कोई एक्शन नहीं लेंगे. अगर इस डॉल से किसी का घर चल रहा है तो ये वाकई अच्छी बात है और कहीं न कहीं तैमूर का भी इसमें थोड़ा ही सही लेकिन योगदान होगा. जो वाकई अच्छी बात है. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/6

तैमूर आज घर से निकलते हैं तो पैपराजी उन्हें फॉलो करने लगते हैं और ये बात भी शुरूआत में करीना और सैफ को काफी खटकती थी लेकिन धीरे धीरे उन्होंने इसके साथ डील करना सीख लिया है क्योंकि आज के दौर में पैपराज़ी से बचना थोड़ा मुश्किल है. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/6

तैमूर है ही इतने क्यूट कि उनकी अदाओं को हर कोई कैमरे में कैद करने को बेकरार रहता है. तैमूर जब पैदा हुए तो उनके नाम को लेकर भी काफी विरोध जताया गया था लेकिन करीना ने किसी की नहीं सुनी और वही किया जो वो चाहती थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 19 May 2021 05:02 PM (IST)
और देखें























