एक्सप्लोरर
Aasif Sheikh से लेकर Shubhangi Atre तक, Bhabiji Ghar Par Hain के स्टार्स एक दिन की लेते हैं इतनी मोटी फीस
भाभीजी घर पर हैं
1/5

पॉपुलर कॉमेडी टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hai) आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. टीवी सीरियल में आज भी तिवारी जी, अंगूरी भाभी, गोरी मैम और विभूति भईया के एपिक किरदार लोगों को खूब हंसा रहे हैं. इस टीवी सीरियल में अंगूरी भाभी और गोरी मैम के किरदार निभाने वालीं शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) और सौम्या टंडन (Saumya Tandon) अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं लेकिन बावजूद इसके शो की पॉपुलैरिटी का ग्राफ हाई है. आइए नज़र डालते हैं इस शो के स्टार्स की फीस पर जो वो प्रति एपिसोड चार्ज करते हैं.
2/5

अंगूरी भाभी : शो में अंगूरी भाभी का किरदार काफी समय से शुभांगी अत्रे निभा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभांगी को एक दिन की शूटिंग के लिए 40 हज़ार रुपए मिल जाते हैं.
3/5

अनीता भाभी : सौम्या टंडन के यह शो छोड़ने के बाद अब गोरी मैम या कह लें अनीता भाभी का किरदार नेहा पेंडसे निभा रही हैं. ख़बरों की मानें तो नेहा एक दिन की शूटिंग के लिए 50 से 55 हज़ार रुपए चार्ज करती हैं.
4/5

विभूति नारायण मिश्रा : टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ की असल जान विभूति भईया ही हैं. आपको बता दें कि ‘भाभीजी घर पर हैं’ में विभूति नारायण का किरदार एक्टर आसिफ शेख ने निभाया है जो रियल लाइफ में सलमान खान के बेहद अच्छे दोस्त हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आसिफ एक दिन की शूटिंग के लिए 70 हज़ार रुपए तक चार्ज करते हैं.
5/5

तिवारी जी : शो में तिवारी जी का एपिक किरदार एक्टर रोहिताश्व गौर ने निभाया है. रोहिताश्वा छोटे और बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं और काफी टैलेंटेड एक्टर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहिताश्वा ‘भाभीजी घर पर हैं’ की एक दिन की शूटिंग के लिए 50 से 60 हज़ार रुपए चार्ज करते हैं.
Published at : 24 Sep 2021 11:11 PM (IST)
और देखें























