एक्सप्लोरर
Kareena Kapoor से लेकर Neha Dhupia तक..बिना समय गवाए डिलीवरी के तुरंत बाद काम पर लौटीं ये एक्ट्रेस
करीना कपूर और नेहा धूपिया (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

चाहे तैमूर की बात करें या फिर जेह की. करीना कपूर ने न केवल प्रेगनेंसी के दौरान आखिरी समय तक काम किया बल्कि हर बार डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद वो काम पर भी लौट आईं. जेह के जन्म के कुछ समय बाद ही करीना को शूटिंग सेट पर देखा गया था और वो अभी भी अपने वर्किंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में जुटी हुई हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6

मलाइका अरोड़ा ने बेटे अरहान के जन्म के 40 दिनों बाद ही काम शुरू कर दिया था. सालों बाद खुद ये बात मलाइका ने एक इंटरव्यू में शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि उस वक्त उन्होंने 40 दिनों का ब्रेक भी सिर्फ इसलिए लिया था क्योंकि उनकी मम्मी ने उन्हें काम करने से मना कर दिया था. लेकिन 40 दिन होते ही वो सीधे शूटिंग के लिए पहुंच गई थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/6

समीरा रेड्डी पहले बच्चे के जन्म के बाद डिप्रेशन में चली गई थी लिहाजा दूसरी प्रेगनेंसी के दौरान उन्होंने खुद को खूब बिजी रखा. उन्होंने डिलीवरी के आखिरी दिन तक भी काम किया और बच्चे के जन्म के बाद भी जल्द ही वापस लौट आईं. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/6

सौम्या टंडन ने बेटे के जन्म के चार महीने बाद ही भाबीजी घर पर हैं शो को ज्वाइन कर लिया था. ये बात और है कि फिलहाल वो शो का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्होंने भी ये बात साबित की कि मां बनने के बाद औरत की जिंदगी खत्म नहीं होती. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/6

छवि मित्तल भी उन्हीं अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने न केवल प्रेगनेंसी के पूरे पीरीयड में काम किया बल्कि प्रेगनेंसी के बाद भी तुरंत काम में जुट गईं. छवि ने अपनी हिट यूट्यूब सीरीज के लिए जी जान लगाकर काम किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/6

नेहा धूपिया ने 2018 में बेटी को जन्म दिया था और डिलीवरी के कुछ महीनों बाद ही उन्होंने रोड़ीज की शूटिंग शुरू कर दी थी. तो साथ ही अपने टॉक शो को लेकर भी नेहा बिजी हो गई थीं. अब जल्द ही नेहा दूसरे बच्चे को जन्म देंगीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 06 Aug 2021 09:55 PM (IST)
Tags :
Bollywood Actressऔर देखें























