एक्सप्लोरर
आमिर-अक्षय से लेकर सोनू सूद तक, बॉलीवुड के इन स्टार्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद भी हुआ कोरोना
अक्षय कुमार-सोनू सूद-आमिर खान
1/8

देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी के चलते सभी लोग कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के लिए भी आगे आ रहे हैं. वहीं नेता और आम लोगों के साथ बॉलीवुड हस्तियां भी कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने मुहिम में शामिल हो रही है.लोगों को इसके लिए जागरुक करने के लिए कई स्टार्स नें कोरोना वैक्सीन लेते हुए अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. लेकिन इन सभी के बीच हैरान करने वाली बात ये हैं कि, अक्षय कुमार से लेकर सोनू सूद तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद भी इन स्टार्स को कोरोना हो गया. आइए डालते हैं ऐसे स्टार्स की लिस्ट पर एक नजर जिन्हें पहली डोज के बाद भी हुआ कोरोना.....
2/8

बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देने के बाद राजनीति के मंच पर उतरी एक्ट्रेस नगमा को भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद कोरोना हो गया. उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी.
3/8

बॉलिवुड एक्टर आशुतोष राणा ने अप्रैल की शुरुआत में ही अपनी पत्नी रेणुका शहाणे के साथ कोरोना की पहली डोज ली थी.लेकिन 14 अप्रैल को वो भी कोरोना पॉजिटीव पाए गए.
4/8

एक्टर परेश रावल भी इस लिस्ट में शामिल है. बता दें कि उन्होंने कोरोना की पहली डोज लेने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी, लेकिन कुछ वक्त बाद खब सामने आई की वो भी कोरोना की चपेट में आ गए है.
5/8

55 साल के फेमस सिंगर पलाश सेन ने भी कुछ वक्त पहले कोरोना की पहली डोज ली थी.लेकिन फिर भी वो इस वायरस से बच नहीं पाए.
6/8

बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर माने जाने वाले अक्षय कुमार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बता दें कि अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी थी की उन्होंने कोरोना का पहला टीका लगवा लिया है.लेकिन जब वो कोरोना पॉजिटीव पाए गए तो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर ये अपने फैन्स को बताया कि, कोविड-19 की पहली डोज के बाद भी मुझे कोरोना हो गया है.
7/8

कोरोना काल में लोगों का मसीहा बनकर सामने आने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी हाल ही में अमृतसर में कोरोना की पहली डोज ली थी. लेकिन शनिवार को खुद सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर सभी को जानकारी देते हुए बताया था कि, उन्हें कोरोना हो गया है. (Sonu Sood) के बारे में भी यही कहा जा रहा है.
8/8

साल 2020 की शुरुआत सभी के लिए इतनी बुरी रही थी की उसका काला साया साल 2021 पर पड़ता नजर आ रहा है. बता दें कि कुछ वक्त पहले ही 56 साल के बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने कोरोना की पहली डोज ली थी. लेकिन पिछले महीने खबर आई की आमिर खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
Published at : 18 Apr 2021 10:39 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























