एक्सप्लोरर
कौन हैं एक्ट्रेस–मॉडल रुचि गुज्जर? चप्पलों से की थी डायरेक्टर मान सिंह की धुलाई
Ruchi Gujjar Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जहां मुंबई में फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान रुचि गुज्जर को निर्माता को पीटते हुए देखा गया. जानिए कौन हैं रुचि गुज्जर.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तहलका मचा रखा है. इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस–मॉडल रुचि गुज्जर को फिल्म के निर्माता–निर्देशक को चप्पल से पीटते हुए देखा गया. जानिए इस एक्ट्रेस के बारे में सब कुछ और क्या है निर्देशक को पीटने का मामला.
1/7

मशहूर एक्ट्रेस–मॉडल रुचि गुज्जर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो मुंबई में फिल्म सो लॉन्ग वैली की स्क्रीनिंग के दौरान निर्माता मान सिंह पर चप्पल से हमला करते हुए दिख रही हैं. वीडियो में पहले एक्ट्रेस को निर्माताओं से बहस करते हुए देखा गया इसके बाद उन्होंने चप्पल से हमला कर दिया.
2/7

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस मुंबई के थिएटर में विरोध के इरादे से पहुंची थीं. रुचि गुज्जर ने निर्माता करण सिंह चौहान के खिलाफ ओशिवरा पुलिस स्टेशन में 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है. रुचि गुज्जर ने दावा किया कि ये पैसे उन्होंने निर्माता की कंपनी के स्टूडियोज के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे.
3/7

अब आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला. दरअसल ये सब 2023 से शुरू हुआ जब रुचि की मुलाकात निर्माता करण सिंह चौहान से हुई. इस दौरान निर्माता ने उन्हें एक महिला से मिलवाया और दावा किया कि सोनी टीवी के अगले प्रोजेक्ट में वो रुचि गुज्जर को कास्ट करेंगे. इसके साथ ही कारण सिंह चौहान ने रुचि से ये भी कहा कि वो अपने अगले प्रोजेक्ट में रुचि को सह–निर्माता के रूप में जोड़ेंगे.
4/7

इसके बाद प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस से कई किश्तों में 25 लाख रुपए की डिमांड की. उन्होंने ये पैसे रुचि से सीरियल मेकिंग के लिए मांगे. इसके बाद जब उन्हें पता चला कि इन पैसों को किसी भी प्रोजेक्ट में इस्तेमाल नहीं किया गया तो उन्होंने अपने स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी. बाद में रुचि गुज्जर ने करण सिंह चौहान पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया.
5/7

अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर कौन हैं रुचि गुज्जर? आपको बता दें, रुचि गुज्जर 2023 में मिस हरियाणा रह चुकी हैं. वो बतौर एक अभिनेत्री और मॉडल काम करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन फॉलोवर्स भी हैं. मूल रूप से एक्ट्रेस राजस्थान की रहने वाली हैं और मॉडलिंग के क्षेत्र में उन्होंने अपना बड़ा नाम बनाया है.
6/7

रुचि ने अपनी पढ़ाई जयपुर के महारानी कॉलेज से पूरी की. ग्रैजुएशन के बाद एक्टिंग के पैशन को फॉलो करने के लिए वो मुंबई आ गईं. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया जिसमें से 'तू मेरी न रही', 'हेली मैं चोर' और 'एक लड़की' सबसे ज्यादा फेमस है.
7/7

रुचि गुज्जर को इसी साल कांस फिल्म फेस्टिवल में भी देखा गया था. इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी. कांस फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने अपने ट्रेडिनल लुक के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाला नेकलेस पहना और स्पॉटलाइट अपने नाम किया था. उनके इस लुक पर जहां कुछ लोगों ने प्यार बरसाया तो वहीं दर्शकों का दूसरा गुट इस पर आलोचना करते हुए नजर आया.
Published at : 28 Jul 2025 02:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























