एक्सप्लोरर
करोड़ों की ज्वेलरी पहनने वाली अंबानी परिवार की औरतें हाथ में क्यों बांधती हैं काला धागा? वजह जानकर रह जाएंगे दंग
अंबानी परिवार की लेडीज कभी अपनी सादगी तो कभी स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में छाने की वजह महंगे कपड़े या ज्वेलरी नहीं कुछ और ही है. जानिए क्या है वो ...
Ambani Family Black Thread Mystery: दरअसल हाल ही में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ था. इसमें अंबानी फैमिली की लेडीज़ की कपड़े और ज्वेलरी भी खूब चर्चा में रही. लेकिन इसके अलावा एक और चीज थी जिसपर लोगों का खूब ध्यान गया. वो थी अंबानी लेडीज के हाथों पर बंधा हुआ काला धागा. जी हां अगर आपने नोटिस नहीं किया तो बता दें कि फंक्शन के हर लुक में नीता अंबानी से लेकर राधिका मर्चेंट तक ने अपने हाथ में एक काला धागा बांधा हुआ था. चलिए जानते हैं क्या इसकी वजह क्या है....
1/6

नीता अंबानी मुकेश अंबानी की पत्नी होने के साथ-साथ एक बिजनेसवुमन भी हैं. इसके अलावा वो अपनी फिटनेस, डिजाइनर कपड़े और महंगी ज्वेलरी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. लेकिन इसके साथ ही उनके हाथ में हमेशा ये काला धागा भी बंधा हुआ नजर आता है.
2/6

कहा जाता है कि हाथ में काला धागा पहना जाए तो इससे सफलता तो निश्चित है ही, साथ ये सभी को बुरी नजर से भी बचाता है और बॉडी के रोग भी दूर करता है. यही वजह है कि नीता अंबानी घर से जब बाहर निकलती हैं तो काला धागा जरूर बांधती हैं.
3/6

वहीं नीता अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी भी चाहे वेस्टर्न लुक कैरी करें या फिर ट्रेडिशनल उनके हाथ में भी हमेशा एक काला धागा बांधा हुआ नजर आता है.
4/6

वहीं इस फैमिली की बड़ी बहू यानि श्लोका मेहता भी अपनी परिवार के साथ रीत को निभाती हैं. श्लोका के हाथ में भी फंक्शन्स के टाइम काला धागा बंधा हुआ नजर आता है.
5/6

इनके अलावा इस परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी अब इस लिस्ट में शामिल है. हाल ही में हुए प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका के हाथ में भी हर वक्त काला धागा बंधा हुआ नजर आया था.
6/6

बता दें कि राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन अब खत्म हो चुके हैं. अब ये कपल इसी साल जुलाई में ग्रैंड वेडिंग करने जा रहा है. जिसका पूरे देश को इंतजार है.
Published at : 14 Mar 2024 06:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























