एक्सप्लोरर
नेपाली सिनेमा का ‘अमिताभ बच्चन’ कहलाता है ये सुपरस्टार, 300 ज्यादा की हैं फिल्में, नेटवर्थ जान लगेगा जोर का झटका
Rajesh Hamal: आज हम आपको बॉलीवुड या साउथ नहीं बल्कि नेपाल इंडस्ट्री के उस सुपरस्टार से मिलवा रहे हैं. जिन्हें वहां का अमिताभ बच्चन कहा जाता है. जानिए ये कौन हैं....
नेपाल ने हिंसा का बेहद बुरा दौर देखा. युवाओं के प्रदर्शन में जोरदार हिंसा हुई और नेपाल से आई खौफनाक तस्वीरों से हर कोई दहल गया. इस बीच एक खास शख्स ने प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की और अच्छा खासा असर भी दिखा. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि नेपाल के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले सुपरस्टार हैं. जो 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. जानिए इनका नाम और नेटवर्थ...
1/8

दरअसल बात कर रहे हैं नेपाली अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले एक्टर राजेश हमाल की. राजेश ने हिंसक प्रदर्शनों के बीच अपना जिम्मेदारी भरा रवैया दिखाते हुए शांति की अपील की थी.
2/8

करीब तीन दशकों से नेपाली सिनेमा पर राज करने वाले राजेश हमाल को लाखों नेपाली दिलोजान से चाहते हैं. 61 साल के हो चुके राजेश हमाल का बचपन भारत, पाकिस्तान और रुस के शहरों में बीता.
3/8

राजेश के पिता नेपाल के एक जानेमाने राजनयिक थे और कई देशों में उन्होंने काम किया. इसी दौर में राजेश की परवरिश अलग-अलग देशों के माहौल में हुई.
4/8

1980 में मॉडलिंग से करियर शुरु करने वाले राजेश ने कभी सोचा भी नहीं था कि वो एक्टिंग को करियर बनाएंगे. लेकिन अब तीन दशक बाद राजेश हमाल तीन सौ से ज्यादा फिल्मों के साथ नेपाल के सुपरस्टार का दर्जा रखते हैं.
5/8

राजेश ने प्राइमरी स्कूलिंग मॉस्को से की तो वहीं हायर एजुकेशन उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से पूरी की थी. साल 1991 में राजेश ने अपने चाचा की फिल्म युग देखि, युग सम्म से करियर की शुरुआत की. उनकी पहली ही फिल्म बंपर हिट साबित हुई.
6/8

इसके बाद 1992 में फिल्म देउता ने उनके करियर को आसमान पर पहुंचा दिया और वो अपने स्टाइलिश लुक्स, दमदार डायलॉग डिलिवरी के जरिए दर्शकों के चहेते बन गए.
7/8

उनके स्टारडम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 1994 में उन्होंने एक के बाद एक 16 फिल्में पूरी कीं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. यहीं से लोगों ने उन्हें नेपाल के अमिताभ बच्चन का खिताब दे दिया. 2006 के बाद से नेपाल में हर साल 10 अक्टूबर को राजेश हमाल डे मनाया जाता है.
8/8

राजेश हमाल ना सिर्फ नेपाली सिनेमा को नई दिशा देने के लिए जाने जाते हैं बल्कि सबसे अमीर एक्टर्स में भी शुमार हैं. राजेश लग्जरी लाइफ जीते हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 450 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Published at : 12 Sep 2025 06:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























