एक्सप्लोरर
हेमा मालिनी से पहले किसके प्यार में पागल थे धर्मेंद्र? जानें उनकी अधूरी मोहब्बत के बारे में
धर्मेंद्र का पहला क्रश थीं एक ऐसी अदाकारा, जिनकी खूबसूरती और आवाज ने सबका दिल जीत लिया. जानिए उनकी कहानी और अधूरी मोहब्बत के बारे में.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी भले ही आइकॉनिक हो, लेकिन धर्मेंद्र का पहला फिल्मी क्रश एक उस जमाने की मशहूर एक्ट्रेस थीं. उनकी खूबसूरती और एक्टिंग से इतने प्रभावित हुए कि एक ही फिल्म उन्होंने 40 बार देखी थी.
1/9

आज भले ही धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी को आइकॉनिक माना जाता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र का पहला क्रश कोई और थी .
2/9

धर्मेंद्र ने खुद इंटरव्यू में बताया था कि वो सुरैया को पर्दे पर देखकर दीवाने हो गए थे. सुरैया सिर्फ एक मशहूर एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि अपनी मधुर आवाज, मासूमियत और नजाकत के लिए भी जानी जाती थीं.
Published at : 14 Jun 2025 04:24 PM (IST)
और देखें























