एक्सप्लोरर
जब चंकी पांडे ने सलमान खान को बना दिया था बिजनेस डील, कपड़े दिलाने के बहाने भाईजान संग किया था ये काम
Salman Khan Kissa: आज एक बार फिर हम आपके लिए गुजरे जमाने से सलमान खान का एक दिलचस्प किस्सा निकालकर लाए हैं. जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे....
चंकी पांडे एक दौर में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स में शुमार रहे हैं तो वहीं उन्होंने कैरेक्टर रोल्स में भी खुद को साबित किया है. चंकी पांडे की कॉमिक टाइमिंग भी इतनी खास है कि दर्शक हंस हंस कर बेहाल हो जाते हैं. सिर्फ रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी चंकी पांडे इतने ही जॉली और मजाकिया हैं. एक बार उन्होंने सलमान खान को कपड़े दिलाने के नाम पर ऐसा काम किया था कि भाईजान भी चौंक गए थे.
1/7

इस किस्से का खुलासा तब हुआ था. जब चंकी पांडे अपनी एक फिल्म का प्रमोशन करने अक्षय के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. तब चंकी और अक्षय ने सलमान खान का जिक्र करते हुए ये किस्सा शेयर किया था.
2/7

चंकी पांडे ने बताया कि, ‘वो और सलमान साउथ अफ्रीका में एक शो के सिलसिले में रुके हुए थे. इसी बीच मैंने सलमान से वहां के एक बेहद खास क्लोदिंग स्टोर के बारे में बताया.’
Published at : 16 Sep 2024 06:05 PM (IST)
और देखें























