एक्सप्लोरर
नवरात्रि के पांचवें दिन विद्या बालन ने पहनी हरे-नारंगी रंग की सिल्क साड़ी, देसी लुक से जीता फैंस का दिल
Vidya Balan Pics: विद्या बालन नवरात्रि में रोज एक नए रंग की साड़ी पहनकर ये त्योहार मना रही हैं. यह उनका पांचवां लुक है, जिसमें उन्होंने हरे और नारंगी रंग की रिच सिल्क साड़ी चुनी है.
विद्या बालन को ट्रेडिशनल आउटफिट, खासकर साड़ियों के प्रति उनके गहरे लगाव के लिए जाना जाता है, जिसके कारण उन्हें अक्सर साड़ी क्वीन भी कहा जाता है. वह केवल साड़ी पहनती ही नहीं हैं, बल्कि हैंडलूम की सुंदरता को एक डिग्नीफाइड अंदाज में प्रेजेंट करती हैं.
1/8

विद्या बालन इन तस्वीरों मे बेहद ही खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने हरे और नारंगी रंग की सिल्क की साड़ी पहनी है जो बहुत ही शानदार लग रही है. साड़ी का गहरा हरा रंग और नारंगी रंग का पल्लू और बॉर्डर एक बेहतरीन कंट्रास्ट बना रहा है.
2/8

विद्या की साड़ी पर गोल्डन रंग की जरी का काम है जो इसे एक फेस्टिव और रिच लुक दे रहा है. उन्होंने इस साड़ी के साथ मैचिंग नारंगी रंग का ब्लाउज पहना है. उन्होंने अपने बालों का जूड़ा बनाया है जिसे सफेद गजरे से सजाया है जो उनके लुक को और भी क्लासिक बना रहा है.
3/8

जूलरी में विद्या ने कान में गोल्डन ईयररिंग्स और हाथों में गोल्डन चूड़ियां पहनी हैं. उनका मेकअप मिनिमल और ग्लोइंग है जिसमें कोहल आईज और माथे पर बिंदी उनकी खूबसूरती को बढ़ा रही है.
4/8

विद्या इस बार नवरात्रि का त्योहार नौ अलग-अलग रंगों की साड़ियां पहनकर मना रही हैं जिसमें हर दिन का रंग देवी दुर्गा के एक रूप को डेडिकेटेड है. इस लुक को मिलाकर वह अब तक अपनी नवरात्रि जर्नी के चार और साड़ी लुक पहले ही शेयर कर चुकी हैं.
5/8

पहले दिन (सफेद)- विद्या ने केरल की पारंपरिक कासवु साड़ी पहनी थी जिसका रंग हल्का सफेद और गोल्डन था. यह सिंपलीसिटी और प्योरिटी को दिखाता है.
6/8

दूसरे दिन (लाल)- विद्या ने लाल रंग की जॉर्जेट फैब्रिक की साड़ी पहनी, जिसमें गोल्डन बॉर्डर और बूटी का काम था जो पावर और एनर्जी का प्रतीक है.
7/8

तीसरे दिन (रॉयल ब्लू)- विद्या ने मरून बॉर्डर और पल्लू के साथ रॉयल ब्लू रंग की सिल्क की साड़ी पहनी जो उनके लुक को एक रॉयल लुक दे रहा था.
8/8

चौथे दिन (पीला)- विद्या ने हल्के पीले रंग की फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी पहनी जिस पर गुलाबी कमल के प्रिंट थे, जो खुशी और पॉजिटिविटी का प्रतीक है.
Published at : 26 Sep 2025 05:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
























