एक्सप्लोरर
'द नाइट मैनेजर' की स्क्रीनिंग पर सितारों का जमावड़ा, अर्जुन, सोनम और मलाइका ने लूटी शाम
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मलाइका अरोड़ा, आदित्य रॉय कपूर, रिया कपूर और सोनम कपूर के साथ चंद तस्वीरें शेयर की.
The Night Manager screening
1/7

इस दौरान कई सेलिब्रिटी भी इवेंट में शरीक हुए, जिसमें भूमि पेडनेकर से लेकर मसाबा गुप्ता ने भी शिरकरत की.
2/7

फिल्मी जगत की हस्तियों का जमावड़ा अनिल कपूर, शोभिता धुलिपालिया और आदित्य की नई वेब-सीरीज द नाइट मैनेजर की खास स्क्रीनिंग में फिर से मिला.
3/7

एक तस्वीर में, अर्जुन, मलाइका और सोनम दिल खोलकर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि मलाइका ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट बनाए रखा.
4/7

शोभिता धुलिपाला ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आपने मेरे साथ तस्वीर क्यों नहीं ली.' अर्जुन ने उसे जवाब दिया और कहा "क्योंकि आप काफी बिजी थीं."
5/7

अपने इंस्टाग्राम पर अर्जुन कपूर ने आदित्य रॉय कपूर के साथ की एक तस्वीर को भी शेयर किया है. इस तस्वीर में सभी कैमरे की तरफ पोज करते हुए मुस्कुरा रहे हैं हैं.
6/7

वहीं कैंडिड शॉट में अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा और सोनम कपूर के साथ नजर आए. इस तस्वीर में सभी खिलखिला कर हंसते नजर आ रहे हैं.
7/7

नया वेब शो जॉन ले कार्रे के उपन्यास पर आधारित है. सुसेन बियर के निर्देशन में बनी सीरीज में टॉम हिडलेस्टन, ओलिविया कॉलमैन, ह्यूग लॉरी और एलिजाबेथ डेबिकी ने एक्टिंग की थी.
Published at : 17 Feb 2023 05:48 PM (IST)
और देखें























