एक्सप्लोरर
न्यू ईयर पार्टी में दिखना है गॉर्जियस तो जाह्ववी कपूर से लें आईडिया, हर कोई करेगा तारीफ
New Year 2026: नया साल आ रहा है और ऐसे में न्यू ईयर पार्टी पर लड़कियां सबसे अलग दिखने की तैयारी में लग गई हैं. ग्लैमरस लुक्स के लिए आप जाह्नवी कपूर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
जाह्नवी कपूर हमेशा अपने स्टाइल और फैशन सेंस से सबका ध्यान खींचती हैं. न्यू ईयर पार्टी या किसी ग्लैम इवेंट में स्टनिंग लुक चाहिए तो उनके आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ली जा सकती है. चाहे शिमरी गाउन हो, रेड लेस ड्रेस, वेलवेट या मिनिमल ड्रेस, हर लुक में जाह्नवी की पर्सनालिटी और एलिगेंस झलकता है. उनका स्टाइलिश कॉम्बिनेशन क्लासिक एलिगेंस और मॉडर्न ग्लैम का परफेक्ट मिक्स है, जो पार्टी लुक्स को परफेक्ट बनाता है.
1/10

जाह्ववी कपूर हमेशा अपने स्टाइल सेंस से सबको इम्प्रेस करती हैं. न्यू ईयर पार्टी में स्टनिंग दिखना है तो उनसे इंस्पिरेशन ले सकते हैं. ये लुक्स आपको सबसे हटकर बनाएंगे.
2/10

जाह्नवी कपूर का ये सिल्वर शिमरी ड्रेस एकदम रेड कार्पेट रेडी लगता हैं. शिमरी फैब्रिक लुक को ब्राइट बनाता है. बॉडीकॉन फिट उनके स्लिम फिगर को हाईलाइट करता है और पार्टी लाइट्स में ड्रेस की शाइन हर किसी की नजरें खींचती है. मिनिमल ज्वैलरी और ग्लॉसी मेकअप के साथ ये लुक परफेक्ट है.
Published at : 09 Dec 2025 07:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























