एक्सप्लोरर
शोले के 'सांभा' की बेटी की तस्वीरें देखीं क्या? खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को भी करती हैं फेल
मैक मोहन (इंस्टाग्राम)
1/8

साल 1975 की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ (Sholay) के न केवल डायलॉग्स यादगार रहे, बल्कि मूवी के हर किरदारों को भी अलग पहचान मिली. गब्बर के साथी के रूप में नजर आए सांभा (Sambha) उर्फ मैक मोहन (Mac Mohan) भी उन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने भले ही कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘सांभा डाकू’ के रूप में मिली थी.
2/8

मैक मोहन ने विलेन के किरदार में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. आप उनके बारे में तो कई बार सुन चुके होंगे, लेकिन क्या आप उनकी बेटी विनती मकिजानी (Vinati Makijany) के बारे में जानते हैं?
Published at : 05 Jul 2022 04:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























