एक्सप्लोरर
किसी ने की 1000 करोड़ कमाई, तो किसी ने किया 6000 करोड़ का आंकड़ा पार! जानें- साल 2023 की ब्लॉबस्टर फिल्मों की लिस्ट में कहां हैं 'पठान'
SRK Movie In 2023 Biggest Hits : दुनियाभर की तमाम फिल्मों के बीच शाहरुख की पठान ने अपनी खास जगह बनाई है. हॉलीवुड की एक से बढ़कर एक हिट फिल्में रहीं जिन्होंने 1000 करोड़ से 6000 करोड़ तक कमाइयां कीं..
2023 की सुपरहिट्स में शामिल शाहरुख-दीपिका की पठान
1/10

साल 2023 बड़ी फिल्मों का साल रहा है. एक से बढ़कर एक फिल्में आईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर दबा कर कमाई की और ढेरों रिकॉर्ड्स तोड़े. इनमें से एक ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 6000 करोड़ पार धमाल मचा दिया था- गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3. फिल्म की ओवरसीस कमाई हुई थी- 3800 करोड़ रुपए, वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कमाए 6550 करोड़ रुपए.
2/10

स्पाइडर मैन- एक्रोस द स्पाइडर वर्स उन फिल्मों में से एक रही जिसने 1000 करोड़ पार जाकर बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड कमाई की. फल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन रहा 5650 करोड़ रुपए.
3/10

ओपेनहाइमर ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 5500 करोड़ रुपए बटोरे थे.
4/10

मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. टोटल वर्ल्डवाइड कमाई जो इस फिल्म ने कमाई थी- 4090 करोड़ रुपए
5/10

द सुपर मारियो ब्रोज़ मूवी, मारियो का नाम सुनते ही एक्साइटमेंट हो जाती है, फिल्म भी खूब चली थी और बच्चों को तो खासकर पसंद आई थी. इस फिल्म ने भी वर्ल्डवाइड 4000 करोड़ रुपए कमा डाले थे.
6/10

एंट मैन एंड द वास्प- क्वांटम-एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन रहा 3890 करोड़ रुपए.
7/10

ट्रांसफॉर्मर- राइज ऑफ द बीस्ट- फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन रहा- 2400 करोड़ रुपए.
8/10

द फ्लैश हॉलीवुड फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धूआंदार कमाई की थी. 2220 करोड़ रुपए फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन रहा था.
9/10

इनसिडियस- द रेड डोर हॉरर फिल्म ने भी वर्ल्डवाइड अच्छी खासी कमाई कर डाली थी. फिल्म ने 1060 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइ़ड जुटाए थे.
10/10

इंडिया की मात्र एक फिल्म जिसने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई, शाहरुख खान की पठान. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1050.05 करोड़ रुपए की कमाई की थी
Published at : 26 Aug 2023 01:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























