एक्सप्लोरर
Khalnayak 2: 30 साल बाद फिर पर्दे पर धमाल मचाएंगे 'बल्लू', सुभाष घई ने किया ‘खलनायक 2’ का ऐलान
Khalnayak 2: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की सफलता के बाद फेमस फिल्ममेकर सुभाष घई ने एक बहुत बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कि वो अब बहुत जल्द 'खलनायक 2' लेकर आ रहे हैं.
सुभाष घई ने किया खलनायक 2 का ऐलान
1/6

सुभाष घई ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ये घोषणा की है कि वो संजय दत्त के साथ बहुत जल्द ‘खलनायक 2’ बनाने वाले हैं. बता दें कि ये फिल्म संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ की साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘खलनायक’ का सीक्वेल होगी.
2/6

सुभाष घई ने बताया कि उन्होंने ‘खलनायक 2’ बनाने का फैसला ‘गदर 2’ की सक्सेस को देखते हुए लिया है. क्योंकि उन्हें कई मैसेज आ रहे हैं कि आप ‘खलनायक 2’ क्यों नहीं बना रहे हैं. इसलिए वो इस पर विचार कर रहे हैं और आप जल्द ही खबर सुनेंगे..जिसमें संजय और एक नया स्टार होगा..’
3/6

इसी के साथ संजय दत्त के फैंस के लिए ये खुशखबरी भी है कि ‘खलनायक’ एक बार फिर थिएटर्स में रिलीज की जा रही है. 30 साल बाद ये फिल्म फिर सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी.
4/6

इसकी जानकारी देते हुए सुभाष घई ने बताया कि ‘खलनायक’ को 4 सितंबर को रिलीज करने का फैसला किया गया है. इस फिल्म को मुक्ता आर्ट सिनेमा के जरिए 100 से ज्यादा स्क्रीन्स पर दोबारा रिलीज किया जाएगा.
5/6

'खलनायक' ने रिलीज के 30 साल पूरे कर लिए है. इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के रोल में दिखाई दिए थे. एक्टर की जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था.
6/6

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लियो' में बिजी चल रहे हैं. ये फिल्म इसी साल 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.
Published at : 23 Aug 2023 08:56 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























