एक्सप्लोरर
बॉलीवुड के इन स्टार्स को सेट पर लग चुकी हैं इतनी गंभीर चोटें, एक को तो आए तो 15 टांके
बॉलीवुड एक्टर्स हिट फिल्में बनाने के लिए दिन रात शूटिंग करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि एक्शन मूवी करते हुए उन्हें गंभीर चोटें लग जाती हैं. जानते हैं कौन हैं वे एक्टर्स जिन्हे सेट पर लगी चोट.
बॉलीवुड एक्टर्स जो शूटिंग सेट पर हुए हैं घायल (Photo- Instagram)
1/6

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को कई बार सेट पर काफी गहरी चोटें आई हैं. फिल्म कुली में एक सीन के दौरान पुनीत का घूसा अमिताभ को मुंह पर लग जाता है और वह जमीन पर गिर जाते हैं और पास में रखे हुए टेबल के कोने का एक हिस्सा उनके पेट में चुभ जाता है और उन्हें बुरी तरीके से छोटा जाती है. (Photo- Instagram)
2/6

बॉलीवुड के सुपर एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को भी फिल्म पद्मावती की शूटिंग के वक्त में सिर में चोट लग गई थी और इससे पहले वह फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला और लुटेरा की शूटिंग के अंदर भी घायल हो चुके हैं. (Photo- Instagram)
3/6

सलमान खान (Salman Khan) शूटिंग करते वक्त कई बार घायल हो गए हैं. लेकिन फिल्म तेरे नाम की शूटिंग करते वक्त उन्हें सेट पर 13 करते समय रेलवे ट्रैक पर चलना था जिसमें को एक्टर ने अचानक सोचा कि ट्रेन आ गई है और सलमान खान की जान बचाने के लिए एक्टर को धक्का दे दिया जिस वजह से उन्हें चोट आ गई. (Photo- Instagram)
4/6

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जो कि एक जाने-माने अभिनेता है उन्हें फिल्म राउडी राठोर की शूटिंग करते वक्त चोट लग गई थी जिस वजह से वह घायल भी हो गए थे. बता दें कि एक्टर को कंधे पर चोट लगी थी. (Photo- Instagram)
5/6

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती है लेकिन उनकी फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग के वक्त में उन्हें चोट लग गई थी और चोट भी इतनी गहरी थी कि उन्हें पूरे के पूरे 15 टांके आए थे और हॉस्पिटल में भी एडमिट रहना पड़ा था. (Photo- Instagram)
6/6

फिल्म बाजीराव मस्तानी की शूटिंग करते वक्त प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बेहोश हो जाती है और जमीन पर गिर जाती हैं. बता दें कि इसके बाद में वह 6 घंटों तक बेहोश रहती हैं और डॉक्टर बताते हैं कि यह काम के ज्यादा प्रेशर की वजह से होता है. (Photo- Instagram)
Published at : 02 Feb 2023 09:34 PM (IST)
और देखें























