एक्सप्लोरर
'इस लल्लू को ये लड़की कैसे मिल गई' सलमान खान ने पूछा था सवाल, Ajay Devgn ने फिरकी लेते हुए उड़ाया था मजाक
Salman Khan Asked Question To Ajay Devgn: अजय देवगन ने एक बार सबके सामने सलमान खान का मजाक उड़ा दिया था. ऐसे में फैंस बोलते दिखे कि अजय ही ये हिम्मत कर सकते हैं...
सलमान खान, अजय देवगन,
1/6

सलमान खान ऐश्वर्या राय और अजय देवगन ने साथ में एक फिल्म में काम किया था. संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम उस वक्तस की सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय बेहद करीर थे. इस जोड़ी को फैंस ने बहुत प्यार भी दिया.
2/6

लेकिन फिर दोनों के बीच के रिश्ते किसी वजह से खराब होने लगे और फिर एक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों अलग हो गए.
3/6

सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रहा. ब्रेकअप के बाद इसमें एक नाम और जुड़ा विवेक ओबेरॉय का. कहा जाता है कि सलमान से बेरुखी ऐश्वर्या को भारी पड़ी थी. उन्हें इस दौरान फिल्म चलते चलते से निकाल दिया गया था, वहीं इस फिल्म के सेट पर सलमान ने काफी बेअदबी की थी. जिससे ऐश्वर्य़ा टूट गई थीं. तब विवेक ओबेरॉय ऐश्वर्य़ा का सहारा बने थे.
4/6

सलमान को ये बात नागवार गुजरी थी. तब सलमान और विवेक के बीच कोल्ड वॉर भी छिड़ी थी. जिसके बाद विवेक ने बाद में सलमान से माफियां भी मांगी थी. कहा जाता है कि सलमान से बैर लेना विवेक को भारी पड़ा था.
5/6

सलमान से यूं तो कोई मजाक नहीं कर सकता, लेकिन एक शो में अजय देवगन जब पहुंचे थे तब सलमान खान ने उनसे एक सवाल किया था- 'कितने प्रतिशत भारतीयों ने किसी जोड़ी को देख कर ये सोचा कि इस लल्लू को ये लड़की कैसे मिल गई? इस पर अजय देवगन ने बड़ा फनी जवाब दिया था.
6/6

अजय ने कहा था- सलमान तुम्हें भी ऐसा ही फील हुआ था? इस पर सलमान का रिएक्शन सामने आया- क्या बोल रहा है, अजय ने कहा - मुझे याद है तुम मुझे बता रहे थे, जब आपका ब्रेकअप हुआ था..जब आपको पता चला के यु नू? कि आपकी एक्स गर्लफ्रेंड किसी और के साथ है तो आपका भी रिएक्शन भी ऐसा ही था. अरे वही जिसने पैंतालिस-बत्तिस कितने फोन किए थे? ये सुनकर सलमान खान जोर जोर से हंस पड़े थे.
Published at : 29 Aug 2023 01:40 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























