एक्सप्लोरर
Birthday Special: स्ट्रगल के दिनों में फूट-फूटकर रोती थीं बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट, अब पंजाब से लेकर बॉलीवुड में जमा रखी है धाक
Shehnaaz Gill Struggle: बिग बॉस 13 की क्यूट कंटेस्टेंट शहनाज गिल आज भले फैट टू फिट होकर बॉलीवुड की फेमस हीरोइन बन गई हैं. लेकिन एक वक्त था, जब एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोती थी. जानें उनकी स्ट्रगल स्टोरी..
काफी स्ट्रगल से गुजरी है बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट की लाइफ
1/8

सलमान खान के सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में पंजाब की कैटरीना कैफ कहकर एंट्री लेने वाली आज बॉलीवुड में अपने नाम यानि शहनाज गिल बनकर कामयाबी के झंडे गाड़ चुकी हैं. शहनाज ने इस शो के जरिए वो फेम और मुकाम हासिल कर लिया. जो शायद आजतक किसी कंटेस्टेंट को नहीं मिला.
2/8

शहनाज अब ना सिर्फ पंजाबी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस कहलाती हैं बल्कि उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी अपनी धाक जमानी शुरू कर दी है. एक्ट्रेस ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में एक छोटे से रोल से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था.
3/8

इसके बाद वो भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में नजर आई. अब खबरों के अनुसार एक्ट्रेस बहुत जल्द रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले मुराद खेतानी की फिल्म में ‘सब फर्स्ट क्लास’ में नजर आने वाली है.
4/8

अब भले ही शहनाज गिल धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हो, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि स्ट्रगल के दिनों में एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ था. जिसे जान आप भी दंग रह जाएंगे.
5/8

दरअसल शहनाज ने एक्टिंग के लिए बहुत छोटी उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया था. लेकिन ग्लैमर वर्ल्ड में पहचान बनाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. इसके लिए एक्ट्रेस को सालों ठोकरें खानी पड़ी.
6/8

अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए शहनाज ने अपनी फिल्म के प्रमोशन में बताया था कि, मैंन अपनी जिंदगी में बहुत सारा स्ट्रगल देखा है. ऐसे में एक वक्त तो ऐसा भी आया था जब पंजाबी इंडस्ट्री ने मुझे बिल्कुल ही मुझे कट-ऑफ कर दिया था. लेकिन कहते हैं ना जिसका कोई नहीं उसका भगवान होता है, तो मेरा भगवान है, कर्मा..”
7/8

एक्ट्रेस ने बताया कि, “मेरी एक फिल्म के प्रीमियर में तो मुझे बुलाया भी नहीं गया था. जब मैंने वो फिल्म देखी तो लास्ट में सबकी तस्वीरें आ रही थी औऱ मुझे इसका बहुत बुरा लगा. मैं अपनी गाड़ी जाकर फिर बहुत रोई कि, जब सबको बुलाया गया, तो मुझे क्यों नहीं बुलाया.“
8/8

शहनाज ने ये भी कहा कि, 'इंडस्ट्री किसी के लिए भी ओपन नहीं होती बल्कि उसे ओपन करना पड़ता है. इसके लिए आपको खुद पर काम बहुत काम करना होगा, अपने आप को बदलना होगा. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है..लेकिन मैं जो कर रही हूं, वो सब अपनी मेहनत से कर रही हूं..’
Published at : 25 Jan 2024 09:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























