एक्सप्लोरर
In Pics: पहली शादी और दिल टूटने के बाद इन सेलिब्रिटीज ने दोबारा नहीं बसाया घर, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम
Celebs Divorce: बॉलीवुड सितारों को भी बुरे दौर से गुजरना पड़ता है. आज हम आपको उन सितारों से मिलवाने जा रहे हैं जिनके पार्टरन ने तलाक के बाद दूसरी शादी कर ली, लेकिन वो अपनी लाइफ में सिंगर ही रहे.
इन सितारों ने नहीं की दूसरी शादी (इमेज क्रेडिट – गूगल
1/6

आमिर खान और रीना – आमिर और रीना ने साल 1986 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. दोनों के दो बच्चे भी है. आमिर और रीना ने साल 2002 में तलाक आपसी मतभेद के चलते तलाक ले लिया. जिसके बाद आमिर ने किरण राव से शादी कर ली लेकिन रीना ने सिंगल रहना चुना.
2/6

जावेद अख्तर – जावेद अख्तर ने साल 1972 में 17 साल की हनी ईरानी से शादी की और उनके दो बच्चे हुए. लेकिन फिर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और वो अलग हो गए. फिर जावेद को शबाना आजमी से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. जबकि हनी अभी भी सिंगल ही है.
3/6

अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन – अनुराग कश्यप की पहली शादी आरती से हुई थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं टिक पाया, फिर उन्हें कल्कि कोचलिन से प्यार हो गया और दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली. लेकिन उनसे भी अनुराग का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया. दोनों का साल 2015 में तलाक हो गया. हालांकि अनुराग की पहली पत्नी आरती आज भी सिंगल ही है.
4/6

करिश्मा कपूर – इस लिस्ट में करिश्मा कपूर का नाम भी शामिल है. जिन्होंने अपने बचपन के दोस्त संजय कपूर से 2003 में शादी की थी. कुछ साल दोनों के बीच सब ठीक रहा,लेकिन फिर दोनों साल 2016 में अलग हो गए. जिसके बाद संजय ने दूसरी शादी कर ली. लेकिन करिश्मा आज भी सिंगल हैं.
5/6

सैफ अली खान और अमृता सिंह – लिस्ट में सैफ अली खान और अमृता सिंह का भी नाम शामिल हैं. जिन्होंने साल 1991 में शादी की थी. लेकिन शादी के 12 साल बाद ये कपल अलग हो गया. फिर सैफ को करीना से प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली. वहीं अमृता सिंह आज भी सिंगल लाइफ बिता रही हैं.
6/6

करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट – एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने एक नहीं बल्कि तीन बार शादी की है. उनकी पहला शादी साल 2008 में श्रद्धा निगम के साथ और 2009 में दोनों का तलाक हो गया. फिर करण ने साल 2012 में जेनिफर से शादी की, लेकिन 4 साल की शादी के बाद ये कपल भी अलग हो गया. आज कऱण बिपाशा बसु के साथ शादी कर चुके हैं और जेनिफर सिंगल जीवन जी रही हैं.
Published at : 18 Dec 2022 04:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























