एक्सप्लोरर
अक्षय कुमार से सगाई टूटने का दर्द आज तक सह रही हैं रवीना टंडन, खुद सुनाई टूटे दिल की आह!
एक समय था जब अक्षय कुमार और रवीना टंडन का रिश्ता काफी सुर्खियों में बना हुआ था.इतने सालों के बाद रवीना टंडन ने अपनी टूटी हुई सगाई को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दी है जो कि हर कोई सुनते ही हैरान हो रहा है.
रवीना टंडन की टूटी थी अक्षय कुमार से सगाई (Photo- Instagram)
1/7

एक वक्त पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) बॉलीवुड में काफी हिट जोड़ियों में से एक माने जाते थे. दोनों को ऑन स्क्रीन पर तो पसंद किया ही जाता था लेकिन ऑफिस स्क्रीन पर भी दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा जचती थी. (Photo- Instagram)
2/7

लेकिन इतने सालों के बाद में रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अक्षय के साथ में शादी टूटने पर कह दिया है कि आज भी वह इस बात का बोझ आज भी ढो रही हैं. (Photo- Instagram)
Published at : 08 Feb 2023 09:13 PM (IST)
और देखें

























