एक्सप्लोरर
'मैं शबाना या स्मिता पाटिल जैसी सुंदर नहीं थी इसलिए...', रत्ना पाठक ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को लेकर क्यों कही ये बात
बॉलीवुड की दिग्गज आदाकार रत्ना पाठक ने अपने फिल्मी जर्नी पर बात की है. शुरुआती दिनों को याद करते हुए रत्ना ने कहा कि खूबसूरत ना होने की वजह से उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिलता था.
रत्ना पाठक ने करियर के शुरुआती दिनों को लेकर कही ये बात
1/5

हाल ही में जूम टीवी के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान रत्ना पाठक ने अब तक की अपनी जर्नी को लेकर खुलकर बात की और कई खुलासे भी किए.
2/5

उन्होंने कहा कि "जब मैंने 80 के दशक में अपना करियर शुरू किया था, तब मुझे बड़ी उम्र की महिलाओं के रोल्स मिलते थे क्योंकि मैं स्मिता पाटिल या शबाना आजमी जैसी सुंदर नहीं थी.
3/5

वे आगे कहती हैं कि "मुझे यह स्विकार करना पड़ेगा कि मुझमें वो बात नहीं थी. मेरा चेहरा स्मिता या शबाना जैसा खास नहीं था.
4/5

इसलिए डायरेक्टर्स को नहीं लगा कि मैं बाकी हीरोइनों की तरह कास्ट किए जाने के लायक हूं. मुझे इस बात की कोई हैरानी भी नहीं है.
5/5

वहीं अपने करियर चॉइसेज के बारे में बात करते हुए रत्ना पाठक ने कहा कि 'मुझे उन फिल्मों का हिस्सा बनना पसंद नहीं है, जहां सिर्फ एक सुपरस्टार पर फोकस किया जाता है. मुझे फेंड्स जैसे शोज या फिल्में पसंद हैं, जिसमें कोई एक स्टार नहीं होता.'
Published at : 30 Dec 2023 10:58 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























