एक्सप्लोरर
Holi 2024: पति की बाहों में रोमांटिक हुईं प्रीति जिंटा, एक्ट्रेस ने शेयर की विदेश वाली होली की खूबसूरत तस्वीरें....
Preity Zinta Holi Pics: हर तरफ होली के रंगों का उल्लास और त्योहर की उमंग दिखाई दी. आम लोगों ने तो होली को एंजॉय किया ही सुपरस्टार्स और सेलिब्रिटी भी होली के रंगों में सराबोर नजर आए.
इसी बीच प्रीति जिंटा ने भी अपने अंदाज में फैंस को होली की शुभकामनाएं दीं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी सोशल मीडिया पर थ्रोबैक पिक्स के साथ अपने फैन्स को शुभकामनाएं दी हैं.
1/6

प्रिति जिंटा इन तस्वीरों में अपने पति जीन गुडइनफ के साथ होली के रंगों में सराबोर दिखाई दे रही है. दोनों ही काफी खुश और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
2/6

चेहरे पर गुलाल लगाए प्रीति और जीन पोज देते दिख रहे हैं. दोनों ही आईवियर के साथ होली खेलते दिख रहे हैं. और आसपास के माहौल से लग रहा है कि ये किसी होली पार्टी की तस्वीर हैं.
Published at : 25 Mar 2024 10:47 PM (IST)
और देखें























