एक्सप्लोरर
करीना से लेकर ऐश्वर्या तक, जानिए अपनी ननद के साथ कैसा रिश्ता रखती हैं बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियां
ननद के साथ बॉलीवुड अभिनेत्रियां
1/8

अक्सर ननंद भाभी का रिश्ता काफी खट्टे-मीठे अनुभवों से भरा रहता हैं लेकिन आज हम बॉलीवुड की कुछ ऐसी ननंद भाभियों को लेकर बात करेंगे जिन्होंने इन तमाम बातों को झूठा साबित कर दिया. करीना कपूर सोहा अली से लेकर ऐश्वर्या -श्वेता बच्चन और ट्विंकल खन्ना अल्का भाटिया तक ये ऐसी सेलिब्रिटी हैं जिनका रिश्ता सगी बहन से बढ़कर हैं. अक्सर इन्हें एक दूसरे के साथ शानदार टाइम स्पेंड करते देखा जाता है.
2/8

ननंद भाभी की जोड़ी में सबसे पहले नंबर आता है अभिनेता सैफ अली खान की दूसरी पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर और उनकी ननंद सोहा अली खान की. इन दोनों का रिश्ता बेहद खास हैं. चाहे राखी, दीपावली जैसे त्योहार हों या कोई पार्टी इन्हें अक्सर एक दूसरे के साथ देखा जा सकता है. करीना सोहा की तरह उनके बच्चे तैमूर और इनाया भी अक्सर एक-दूसरे के साथ खेलते हैं.
Published at : 12 Aug 2021 08:04 AM (IST)
और देखें


























