एक्सप्लोरर
(Source: Poll of Polls)
कॉन्ट्रेक्ट किया साइन, एडवांस पेमेंट भी ले ली और शूटिंग भी की, फिर क्यों परेश रावल ने छोड़ी ‘हेरा-फेरी 3’?
Paresh Rawal Hera Pheri 3: परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से जबसे एक्जिट लिया है वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इसके पीछे क्रिएटिव डिफ्रेंस होने की वजह भी सामने आयी थी लेकिन एक्टर ने इसको नकार दिया था.
हेरा फेरी एक्टर परेश रावल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर ने फिल्म के तीसरे पार्ट से खुद को पीछे कर लिया है ऐसे में जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में
1/7

परेश रावल रावल जो कि फिल्म हेरा-फेरी में बाबू राव गणपत के किरदार से खूब पॉपुलर हुए थे. जिसे आज खूब पसंद किया जाता है. परेश रावल ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट में बताया था कि वो इस फिल्म का हिस्सा हैं, लेकिन उनके अचानक लिए गए इस फैसले से फिल्म की शूटिंग पर भी इसका असर देखा गया है.
2/7

उनके इस फैसले के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि टीम के साथ मतभेद की वजह से परेश ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है, लेकिन फिर उन्होंने बिना असल वजह बताए एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया और कहा कि मैं किसी भी क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से फिल्म को नहीं छोड़ रहा हूं.
3/7

मेकर्स की तरफ से बताया गया था कि फिल्म के लिए परेश रावल ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था और इसके लिए उनको 11 लाख रुपये का पेमेंट भी दिया जा चुका है. बता दें 27 मार्च को उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन करके अपना एक्सेप्टेन्स दिया था.
4/7

इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी. हेरा फेरी 3 का टीजर 3 अप्रैल 2025 को शूट किया जा चुका है. जिसके अंदर परेश रावल भी थे. अब उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया है.
5/7

इसके बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने परेश रावल के खिलाफ 25 करोड़ का मुकदमा दायर किया है. दरअसल इस फिल्म को अक्षय प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने फिल्म में मोटा पैसा लगा रखा है.
6/7

फिलहाल अक्षय की टीम ने परेश को एक लीगल नोटिस भेजा है जिसमें सारा पैसा वापस करने के लिए कुछ दिनों का अल्टीमेटम भी दिया है.
7/7

प्रोडक्शन हाउस की तरफ से ये भी कहा गया है कि 'अगर परेश रावल 7 दिनों के अंदर ये हर्जाना नहीं भरते हैं तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए आगे की कार्यवाई शुरू की जाएगी. अब ये मामला जबरदस्त तूल पकड़ चुका है. इस सब के बीच परेश रावल की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
Published at : 22 May 2025 12:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट


























