एक्सप्लोरर
मिमी चक्रवर्ती की 10 खूबसूरत तस्वीरें: स्टाइल और ग्लैमर से भरपूर अंदाज़ जो आपको कर देंगे दीवाना
Mimi Chakraborty: मिमी चक्रवर्ती अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. चाहे वेस्टर्न लुक हो या ट्रेडिशनल, हर आउटफिट में उनका एलिगेंस और ग्लैमर साफ़ झलकता है.
टॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद मिमी चक्रवर्ती न सिर्फ अपनी एक्टिंग और पॉलिटिकल करियर के लिए मशहूर हैं, बल्कि अपनी खूबसूरती और फैशन स्टाइल के लिए भी खूब सुर्खियाँ बटोरती हैं. उनकी हर तस्वीर में एलिगेंस और कॉन्फिडेंस साफ नज़र आता है, जो उन्हें एक ट्रेंड सेटर बनाता है.
1/10

इस लुक मे मिमी मॉडर्न और ग्लैमरस लग रही है. उन्होंने ब्लैक कॉर्सेट स्टाइल गाउन पहना है जो उन्हें बोल्ड और स्टाइलिश लुक दे रहा है. नेट वाले ग्लव्स और शाइनी ईयररिंग्स उनके आउटफिट में एलिगेंस जोड़ रहे हैं. खुले वेवी बाल और न्यूड मेकअप उनके लुक को बैलेंस और सॉफिस्टिकेटेड बना रहे हैं.
2/10

मिमी ने अपने इस ट्रेडिशनल लुक मे डार्क मैरून रंग की साड़ी पहनी है जिस पर गोल्डन बॉर्डर उनकी शान बढ़ा रहा है. हैवी स्टोन वर्क ज्वेलरी—नेकपीस और लंबे ईयररिंग्स—उनके लुक को रिच और ग्रैंड बना रहे हैं. न्यूड मेकअप और पीछे बंधे बाल उनकी एलिगेंस को और निखारते हैं.
Published at : 15 Sep 2025 02:48 PM (IST)
Tags :
Mimi Chakrabortyऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड























