एक्सप्लोरर
क्या आप जानते हैं कौन हैं आलिया छिब्बा? सुहाना के साथ अक्सर दिखने वाली इस लड़की का शाहरुख खान से क्या है रिश्ता?
आलिया छिब्बा
1/6

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की जबर्दस्त फैन फॉलोविंग है. उनके चाहने वाले उनकी एक झलक के लिए जान देने को तैयार रहते हैं. फैन्स का क्रेज सिर्फ स्टार्स तक ही सीमित नहीं रहता वो उनके बच्चों को भी दिलो जान से प्यार करने लगते हैं. स्टार किड्स की भी फैन फॉलोविंग किसी स्टार स कम नहीं होती है. और जब बात शाहरुख खान की हो तो बात ही अलग है सुहाना खान से लेकर आर्यन और अबराम तक इनके फैंस की फेहरिस्त काफी लंबी हैं. लेकिन इनमें एक नाम और जुड़ गया है और ये नाम है आलिया छिब्बा का. आखिर कौन हैं आलिया छिब्बा और उनका शाहरुख खान से क्या है रिश्ता आईए आपको बताते हैं.
2/6

आलिया छिब्बा शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के भाई विक्रांत छिब्बा की बेटी है. इस तरह से वो शाहरुख खान और गौरी की भांजी लगती है.
Published at : 31 Jul 2021 07:57 AM (IST)
और देखें


























