एक्सप्लोरर
ना वैनिटि वैन थी ना वॉशरूम, खुले में बदलने पड़ते थे कपड़े, 90’s में हुई मुश्किलों पर छलका इस एक्ट्रेस का दर्द
आज के दौर में स्टार्स के पास जितनी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं वो 90 के दशक में नहीं थीं. उस दौर में सितारों को काफी मुश्किले झेलते हुए शूटिंग करनी पड़ती थी. इसी को लेकर एक एक्ट्रेस का अब दर्द छलका है.
90 के दशक की इस एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया. हालांकि जल्द ही वे इंडस्ट्री से गायब भी हो गईं. वहीं एक्ट्रेस ने अब एक बार फिर फिल्मों में अपनी सेकंड इनिंग शुरू की है. इस अदाकारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आज के सिनेमा और 90 के दौर के सिनेमा के बीच का अंतर बताया.
1/12

दरअसल ये खुलासा 90 के दौर की फेमस एक्ट्रेस मधु ने किया है. मधु इन दिनों श्रेयस तलपड़े के साथ अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘कर्मम भुगतम’ को लेकर सुर्खियों में हैं.
2/12

वहीं इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्य़ू में मधु ने पिछले कुछ वर्षों में इंडस्ट्री में हुए भारी बदलावों के बारे में बात की.
Published at : 20 May 2024 11:05 AM (IST)
और देखें























