एक्सप्लोरर
Avatar 2 Cast Fees: 'अवतार 2' के लिए विन डीजल की फीस उड़ा देगी होश, इन सितारों ने भी चार्ज किए मोटे पैसे
Avatar The Way Of Water: निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. सैम वर्थिंगटन से लेकर ज़ोई सल्डाना तक यहां जाने फिल्म के लिए ये सितारे कितना कर रहे हैं चार्ज.
अवतार: द वे ऑफ़ द वॉटर कास्ट सैलरी
1/6

एक्ट्रेस सिगौरनी व्हिवर (Sigourney Weaver) फिल्म में किरी का रोल प्ले कर रही हैं जो जेक और नेतिरी की गोद ली हुई बेटी हैं. इस फिल्म के लिए वो लगभग 27 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं.
2/6

अभिनेत्री ज़ोई सल्डाना फिल्म में नयतीरी की भूमिका निभाई है. जो अवतार 2 में जेक की साथी हैं. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस 64 करोड़ चार्ज कर रही हैं.
3/6

स्टीफन लैंग फिल्म में कर्नल माइल्स क्वार्च की भूमिका निभाई है. इन्होंने आरडीए के सुरक्षा बलों का नेतृत्व किया. इस फिल्म के लिए वो 17 करोड़ चार्ज कर रहे हैं.
4/6

एक्टर विन डीजल अवतार 2 में सीक्रेट रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म के लिए एक्टर 81 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.
5/6

अवतार 2 में अभिनेत्री केट विंसलेट में एक गोताखोर रोनाल की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में उनका किरदार काफी अहम है. इस फिल्म के लिए वो 49 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं.
6/6

अभिनेता सैम वर्थिंगटन फिल्म में मानव जेक सुली की भूमिका निभाई है, जो अवतार 2 में नेतिरी के प्यार में पड़ जाते हैं. इस फिल्म के लिए सैन 81 करोड़ फीस ले रहे हैं.
Published at : 16 Dec 2022 12:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























