एक्सप्लोरर
Janmashtami 2025: जनमाष्टमी पर लेना है राधा रानी लुक, तो जाह्नवी से तमन्ना तक के लहंगे कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन
Radha Rani Look Inspiration: अगर आप जन्माष्टमी के मौके पर राधा रानी लुक ट्राय करना चाहती हैं तो बॉलीवुड की इन हसीनाओं के लहंगा कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
इस जन्माष्टमी अगर आप अपने आउटफिट को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आपका कन्फ्यूजन दूर करने के लिए हमारे पास एक परफेक्ट आइडिया है. आप बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस के लहंगा कलेक्शन से राधा रानी लुक री क्रिएट कर सकती हैं. यहां देखिए शानदार लहंगा कलेक्शन.
1/7

मृणाल ठाकुर का ये लहंगा आपके जन्माष्टमी आउटफिट के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. एक्ट्रेस के इस हेवी एंब्रॉयडरी वाले लहंगे के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं. आपके राधा रानी लुक के लिए ये लहंगा बहुत ही सुंदर लगेगा.
2/7

कृति सेनन की तरह ही आप पेस्टल कलर के लहंगे को अपने राधा रानी लुक के एस्कॉर्डिंग स्टाइल कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट इयरिंग्स और बन हेयरस्टाइल के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है.
3/7

तमन्ना भाटिया का ये राधा रानी लुक काफी जबरदस्त है. उन्होंने हेवी एंब्रॉइडरी वाले ब्लाउज के साथ हैवी साड़ी कैरी की है. हाथों में मोटे कंगन और खुले बालों के साथ उन्होंने अपना ये लुक कंप्लीट किया है.
4/7

इस जन्माष्टमी आप सारा अली खान की तरह ही ऐसा मल्टी कलर लहंगा भी कैरी कर सकती हैं. अदाकारा के इस लुक से आप इंस्पिरेशन लेकर अपने आउटफिट को स्टाइल कर बहुत ही सुंदर और एलिगेंट लगेंगी.
5/7

जाह्नवी कपूर भी अपने इस हेवी वर्क वाले लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उनके आउटफिट में बारीक कारीगरी की गई है जो इस आउटफिट के ओवरऑल लुक को बहुत ही सुंदर बना रहा है. कॉन्ट्रास्टिंग हेवी दुपट्टे और हेवी ज्वेलरी के साथ आप अपना लुक पूरा करें.
6/7

कंगना रनौत इस हेवी डिजाइनर लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ग्लौसी मेक्स और हेवी ज्वेलरी के साथ अपना लुक पूरा किया है. आप भी अपने राधा रानी लुक के लिए एक्ट्रेस के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
7/7

बॉलीवुड की धक–धक गर्ल माधुरी दीक्षित हमेशा ही अपने स्टाइल से सबको अपना मुरीद बना लेती हैं. अगर आप भी अपने राधा रानी लुक में खूबसूरत और एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह अपने लहंगे को कंट्रास्टिंग दुपट्टे और ज्वैलरी के साथ पेयर कर सकती हैं. खुले बालों के साथ अपना लुक पूरा करें.
Published at : 14 Aug 2025 02:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























