एक्सप्लोरर
RJ बन किया काम, नहीं लगा मन तो एक्टिंग की तरफ किया रुख, निभा चुके हैं रवीना टंडन के पति का किरदार
Gaurav k Sharma: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने एक्टिंग से पहले कुछ और काम किए हैं. वहीं कई स्टार्स तो ऐसे हैं जो अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ इस फील्ड में आए.
आज हम आपको एक ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और आज वो एक सक्सेसफुल स्टार बन गए हैं.
1/7

हम बात कर रहे हैं 'कर्मा कॉलिंग' में रवीना टंडन के पति ने एक्टर गौरव कुमार शर्मा की. इस सीरीज में गौरव ने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया है.
2/7

गौरव ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत साल 2005 के बाद की थी. इससे पहले एक्टर रेडियो जॉकी थे. लेकिन उन्हें इसे छोड़ एक्टर बनने का फैसला लिया था.
3/7

गौरव ने खुद अपने इस फैसले पर बात की है. एक्टर ने बताया कि- मैंने 2002 में अपना रेडियो करियर शुरू किया था और 2005 तक काम किया.
4/7

मुझे इंग्लिश स्टेशन के लिए ज्वाइन करवाया था लेकिन कुछ समय बाद रेडियो स्टेशन को बॉलीवुड बीट पर तब्दील कर दिया. इसके बाद मेरा काम में दिल नहीं लगा और मैंने सोच नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया.
5/7

गौरव ने रेडियो की नौकरी छोड़ने के बाद थिएटर ज्वाइन किया था. इसी में रहते हुए उन्हें बॉलीवुड में आने का मौका मिला. गौरव ने बताया कि कॉलेज टाइम में वो थिएटर करते थे लेकिन वो नौकरी के चक्कर में छूट गया था.
6/7

गौरव ने कहा कि उन्हें हमेशा से ही एक्टर बनने का सपना देखा था, जिसे उन्होंने 2005 में पूरा करने का सोचा. आज गौरव एक स्टार हैं.
7/7

गौरव ने बाटला हाउस, गैंग ऑफ वासेपुर और मदरास कैफे जैसी फिल्मों में काम किया है. वहींं अब वो ओटीटी पर भी अपना कमाल दिखा रहे हैं.
Published at : 22 Apr 2024 08:42 AM (IST)
और देखें























