एक्सप्लोरर
‘वो डिजर्व करती थी’, जब सनी देओल की बहन ईशा ने जड़ा था पॉपुलर एक्ट्रेस को थप्पड़, जानिए किस्सा
Esha Deol Fight Kissa: आज एक बार फिर हम आपके लिए बॉलीवुड की दो हसीनाओं के बीच हुई कैट फाइट का किस्सा लेकर आए हैं. जो सनी देओल की बहन से जुड़ा हुआ है...
बॉलीवुड फिल्मों के सेट से अक्सर हसीनाओं की लड़ाई की खबरें सामने रहती हैं. कई बार ये लड़ाई बहस में बदलती और कभी-कभी तो बात हाथापाई तक भी पहुंच जाती है. आज ऐसा ही किस्सा आपको बताएंगे. जब एक्ट्रेस ईशा देओल ने बॉलीवुड की एक पॉपुलर हसीना को सरेआम चांटा जड़ दिया था. जानिए क्या हुआ था.
1/7

दरअसल ईशा देओल का ये किस्सा साल 2006 का है. जब उनकी फिल्म 'प्यारे मोहन' आई थी. इस फिल्म में ईशा के साथ फरदीन खान, विवेक ओबरॉय, अमृता राव भी अहम किरदार में थे.
2/7

वहीं जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी एक दिन इसके सेट पर जमकर बवाल मचा था. क्योंकि ईशा देओल और अमृता राव के बीच उस वक्त खूब लड़ाई हुई थी.
Published at : 29 Apr 2025 07:57 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
मध्य प्रदेश
इंडिया























